बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के एक बयान को लेकर विपक्ष ने हंगामा मचा रखा है. दरअसल, अनुराग ठाकुर ने संसद में राहुल गांधी से उनकी जाति पूछ ली. अनुराग ठाकुर के इस सवाल पर पूरा विपक्ष एकजुट हो गया और अनुराग ठाकुर को घेरना शुरू कर दिया. अब बीजेपी ने इस पर पलटवार किया है बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने अनुराग ठाकुर की टिप्पणी पर कहा कि डिवाइडर-इन-चीफ राहुल गांधी जिनके राजीव गांधी फाउंडेशन में एक भी दलित नहीं है. जिनके पिता स्वर्गीय राजीव गांधी ने आरक्षण की मांग करने वाले ओबीसी समुदाय को बुद्धू कहा था.
इतने बौखलाए हुए क्यों हैं डिवाइडर इन चीफ राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि आज देश की जनता राहुल गांधी से पूछ रही है कि जब आप धर्म और जाति के नाम पर देश को बांटने की बात कर रहे हैं और जब आपका 'बांटो और राज करो' का एजेंडा उजागर हो गया है तो डिवाइडर इन चीफ राहुल गांधी इतने बौखलाए हुए क्यों हैं?
#WATCH | On BJP MP Anurag Thakur's remarks in the Lok Sabha, BJP national spokesperson Pradeep Bhandari says, "Divider-in-chief Rahul Gandhi whose Rajiv Gandhi Foundation has no Dalit, whose father late Rajiv Gandhi called the OBC community who was demanding reservation, 'Buddhu'… pic.twitter.com/epv00NCyyn
— ANI (@ANI) July 31, 2024Also Read
राहुल गांधी भारत विरोधी एजेंडा उजागर हो चुका है
बीजेपी नेता ने कहा कि यह देश भूला नहीं है कि कैसे कांग्रेस पार्टी की कर्नाटक सरकार ने दलितों के हक और दलितों के अधिकार को छीना और उस पैसे से उन्होंने लेम्बोर्गिनी खरीदी और आज आज बाल्मीकि स्कैम करके कह रहे हैं कि भाई इतने करोड़ का स्कैम नहीं है थोड़े कम का है. तो आज में कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी का एसटी विरोधी, एसरी विरोधी और भारत विरोधी एजेंडा उजागर हो चुका है.
एससी, एसटी और ओवीसी समाज के योगदान से तीसरी बार पीएम बने मोदी
भंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ऐतिहासिक रूप से तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनने में इसी एससी, एसटी और ओवीसी समाज का योगदान है. उन्होंने कहा कि अगर दलितों का हक छीनना का काम किसी ने किया है तो वह कांग्रेस पार्टी ने किया है और जो राहुल गांधी देश को जाती और धर्म की राजनीति पर देश को बांटना चाहते हैं जब उनसे खुद की जाती पूछी जा रही है तो उनके अंदर इतनी बौखलाहट क्यों हैं?
विकास की राजनीति करते हैं पीएम मोदी
भंडारी ने कहा कि मुद्दा बड़ा है और यह देश हित का मामला है और जब बात देश हित की होती है तो प्रधानमंत्री मोदी विकास की राजनीति पर विश्वास करते हैं. विकास की राजनीति ने एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को उभारने का काम किया है.