Alwar News: राजस्थान के अलवर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के 22 वर्षीय बेटे ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की सूचना मिलते ही वन मंत्री संजय शर्मा भी हॉस्पिटल पहुंचे.
क्या है पूरा मामला
दरअसल,यह मामला अलवर के अरावली विहार थाना अंतर्गत सोनवा डूंगरी की है. जहां भाजपा मंडल अध्यक्ष के 22 वर्षीय बेटे ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी. इस मामले में जानकारी देते हुए अरावली विहार सब इंस्पेक्टर रामस्वरूप ने कहा कि सुबह थाने पर सूचना मिली कि एक युवक ने फांसी लगा ली है. जब पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मोबाइल फोन हुआ जब्त
दरअसल राजेंद्र सैनी भाजपा के केशव नगर के मंडल अध्यक्ष है. इस घटना की सूचना मिलते ही वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा भी हॉस्पिटल पहुंचे. इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी परिजनों को सांत्वना दी है. फिलहाल अरावली विहार थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस के अनुसार शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इस संबंध में परिजनों और दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने युवक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. अब इसके तहत कार्रवाई की जाएगी.