menu-icon
India Daily

'तिहाड़ में BJP ने मुझे तोड़ने की कोशिश की', हरियाणा में केजरीवाल का केंद्र सरकार पर हमला

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले रेवाड़ी में एक जनसभा में केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि जेल में रहने के दौरान उन्हें तोड़ने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा मैं मधुमेह का मरीज हूं और जेल में मेरी दवाएं बंद कर दी गईं. वे मुझे तोड़ना चाहते थे लेकिन हरियाणा के किसी व्यक्ति को नहीं तोड़ सकते.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Arvind Kejriwal
Courtesy: Social Media

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जेल में रहने के दौरान उन्हें "तोड़ने" की कोशिश करने का आरोप लगाया.केजरीवाल ने रेवाड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जब मैं जेल में था तो उन्होंने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने की कोशिश की. 

मैं मधुमेह का रोगी हूँ और मुझे हर दिन चार इंसुलिन इंजेक्शन की ज़रूरत होती है लेकिन उन्होंने मेरी दवाएँ बंद कर दीं. वे मुझे तोड़ना चाहते थे लेकिन वे नहीं जानते कि मैं हरियाणा से हूँ और आप हरियाणा के किसी व्यक्ति को नहीं तोड़ सकते. कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल 13 सितंबर को दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा हुए थे. उन्होंने पांच महीने जेल में बिताए थे. 

बीजेपी पर लगाया यह आरोप 

बादशाहपुर में एक रैली में बोलते हुए केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली और पंजाब में उनकी राजनीतिक सफलता के कारण उन्हें निशाना बनाया है. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को लगता था कि केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में सरकार बना ली है. अब उन्हें डर है कि मैं हरियाणा में सरकार बना लूंगा. 

पीएम को यह शोभा नहीं देता 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि केंद्र सरकार उनकी कल्याणकारी योजनाओं को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली में 500 मोहल्ला क्लीनिक बनवाए.  प्रधानमंत्री मोदी आपको मेरे क्लीनिक बंद करने की कोशिश करने के बजाय 5,000 क्लीनिक बनवाने चाहिए. आप केजरीवाल को जेल में डालना चाहते हैं और 700 स्कूल बंद करना चाहते हैं. यह हमारे देश के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता.


किंगमेकर बनकर उभरेगी AAP

AAP हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ रही है और केजरीवाल ने पार्टी की संभावनाओं को लेकर भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि हमें इतनी सीटें मिल रही हैं कि हमारे बिना हरियाणा में कोई सरकार नहीं बन सकती. उन्होंने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि आप के चुनावी वादे पूरे हों.केजरीवाल ने हरियाणा में अपनी जड़ों का भी जिक्र किया और लोगों को याद दिलाया कि उनका जन्म भिवानी जिले के सिवानी गांव में हुआ था और उन्होंने अपनी शिक्षा हिसार में पूरी की. उन्होंने कहा कि यहां से निकलकर आपके बेटे ने पूरी दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन किया है. हरियाणा के लोगों को अपने बेटे को सेवा का मौका देना चाहिए. गौरतलब है कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किये जायेंगे.