नई दिल्ली: बीजेपी नेता के. अन्नामलाई ने राज ठाकरे के बयान पर कड़ा जवाब दिया है. राज ठाकरे ने रविवार को एक जनसभा में अन्नामलाई को मुंबई आने की चुनौती दी थी और उनका मजाक उड़ाते हुए धमकी भी दी थी. इसके जवाब में अन्नामलाई ने सोमवार को चेन्नई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह मुंबई जरूर आएंगे और किसी भी तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.
अन्नामलाई ने कहा कि उन्हें पहले भी कई धमकियां मिल चुकी हैं, यहां तक कि कुछ लोगों ने उनके पैर काटने की बात भी कही है. उन्होंने कहा, “राज ठाकरे और आदित्य ठाकरे मुझे धमकी देने वाले कौन होते हैं? मुझे किसान का बेटा होने पर गर्व है. अगर मैं धमकियों से डरता, तो अपने गांव से बाहर ही नहीं निकलता.”
उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि अगर वह मुंबई आए तो उनके पैर काट दिए जाएंगे. इस पर अन्नामलाई ने साफ कहा, “मैं मुंबई आऊंगा, मेरे पैर काटकर दिखाओ.” उन्होंने कहा कि किसी शहर या नेता की तारीफ करने का मतलब यह नहीं होता कि वह किसी और के खिलाफ है. अगर कोई मुंबई को विश्व स्तर का शहर कहता है, तो इसका यह मतलब नहीं कि उसका श्रेय महाराष्ट्र के लोगों को नहीं जाता.
इससे पहले रविवार को हुई यूबीटी और मनसे की संयुक्त रैली में राज ठाकरे ने अन्नामलाई पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने पुराने नारे “हटाओ लुंगी, बजाओ पुंगी” का जिक्र करते हुए अन्नामलाई का मजाक उड़ाया और उन्हें “रसमलाई” कहकर संबोधित किया. राज ठाकरे ने कहा था कि अन्नामलाई तमिलनाडु से आए हैं और उनका मुंबई से कोई लेना-देना नहीं है.
इसी रैली में राज ठाकरे ने यूपी और बिहार के लोगों को लेकर भी विवादित बयान दिया और हिंदी भाषा को जबरदस्ती थोपने पर धमकी दी. इस चुनावी सभा में उद्धव ठाकरे भी मंच पर मौजूद थे. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के चुनाव हो रहे हैं, जिनमें मुंबई, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ जैसे बड़े नगर निगम शामिल हैं. मतदान 15 जनवरी को होगा और 16 जनवरी को नतीजे सामने आएंगे.