menu-icon
India Daily

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, बेहोश होने के बाद AIIMS में भर्ती

अधिकारियों के अनुसार, 74 वर्षीय जगदीप धनखड़ बीते सप्ताहांत में दो बार बेहोश हो गए थे. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें विस्तृत जांच के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, बेहोश होने के बाद AIIMS में भर्ती
Courtesy: pinterest

देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों के अनुसार, 74 वर्षीय जगदीप धनखड़ बीते सप्ताहांत में दो बार बेहोश हो गए थे. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें विस्तृत जांच के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी.

वॉशरूम जाते समय बिगड़ी हालत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 जनवरी को जगदीप धनखड़ को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई. शनिवार को वॉशरूम जाते समय वह दो बार अचानक बेहोश हो गए. इस घटना के बाद परिजनों और करीबियों ने डॉक्टरों से संपर्क किया, जिन्होंने मेडिकल जांच कराने की सलाह दी.

चेकअप के दौरान भर्ती करने की सलाह

सोमवार को जगदीप धनखड़ नियमित जांच के लिए AIIMS पहुंचे थे. वहीं डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए अस्पताल में भर्ती होने पर जोर दिया. अधिकारियों के अनुसार, उनकी सेहत को लेकर कोई जोखिम न रहे, इसलिए जरूरी टेस्ट किए जा रहे हैं.

MRI समेत कई जांचें होंगी

डॉक्टरों की टीम जगदीप धनखड़ की पूरी मेडिकल जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि उनकी MRI जांच भी की जाएगी, ताकि बेहोशी की वजह का सही पता लगाया जा सके. फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

पहले भी आ चुकी है ऐसी स्थिति

अधिकारियों ने यह भी बताया कि हाल के महीनों में सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान जगदीप धनखड़ को कई बार ब्लैकआउट जैसी समस्या हुई थी. उत्तराखंड, केरल, दिल्ली और कच्छ के रण जैसे स्थानों पर कार्यक्रमों के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने की घटनाएं सामने आई थीं.

स्वास्थ्य कारणों से दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ ने पिछले साल 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. उस समय उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था. उनका इस्तीफा अचानक हुआ था, जिससे राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं भी हुई थीं. इस्तीफे के बाद से वह सार्वजनिक रूप से बहुत कम नजर आए हैं.

परिवार की ओर से बयान नहीं

फिलहाल जगदीप धनखड़ या उनके परिवार की ओर से उनकी सेहत को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है.