नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर वोट चोरी के आरोपों को लेकर सियासी संग्राम तेज हो गया है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे बिहार चुनाव से पहले की 'ध्यान भटकाने की रणनीति' बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए ऐसे बयान दे रही है.
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में किरेन रिजिजू ने कहा, 'ये सब कांग्रेस की हार छिपाने की कोशिश है. बिहार में दो दिन बाद मतदान होना है और राहुल गांधी हरियाणा की बातें कर रहे हैं. इससे साबित होता है कि कांग्रेस के पास बिहार में अब कुछ नहीं बचा.' उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी को गंभीर मुद्दों पर बात करनी चाहिए, न कि बेबुनियाद आरोपों पर समय गंवाना चाहिए.
रिजिजू ने कहा कि भाजपा ने कभी जनादेश या एग्जिट पोल पर सवाल नहीं उठाया, लेकिन कांग्रेस जनता के फैसले को स्वीकार नहीं कर पा रही है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने एक्स पर लिखा कि 'राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस बिहार में आसन्न हार से बचने का एक प्रयास है.'
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी देश के संविधान और लोकतांत्रिक प्रणाली में विश्वास नहीं रखते. उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी हर बार झूठ का नया गुब्बारा फुलाते हैं, जो जल्द ही फुस्स हो जाता है. अब तो वह झूठ की प्रयोगशाला बन गए हैं.' प्रधान ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी बिहार में महागठबंधन की कमजोर स्थिति से वाकिफ हैं और इसी कारण ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा की बात उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता लगातार कांग्रेस और राजद गठबंधन को नकार रही है.
इससे पहले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि हरियाणा चुनावों में 25 लाख फर्जी वोटरों के नाम जोड़े गए और 'ऑपरेशन सरकार चोरी' के तहत कांग्रेस की संभावित जीत को हार में बदला गया. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और भाजपा इसमें मिलीभगत कर रहे हैं. राहुल ने कहा कि यह एक केंद्रीकृत योजना थी जिसके तहत भाजपा को हरियाणा में बढ़त दिलाई गई. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त झूठ बोल रहे हैं जब वे कहते हैं कि 'हाउस नंबर जीरो' बेघर लोगों को दिया जाता है. राहुल ने कई ऐसे नामों की सूची दिखाई जो दोहराव या अवैध पते पर दर्ज हैं.