menu-icon
India Daily

किश्तवाड़: भारतीय सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, ऑपरेशन जारी

जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छतरू इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. आतंकवादी और सुरक्षा बल नैदगाम के कालाबन जंगल इलाके में गोलीबारी कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Kishtwar Encounter between Indian Army and terrorists India Daily
Courtesy: Pinterest

किश्तवाड़: जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छतरू इलाके में सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. आतंकवादी और सुरक्षा बल नैदगाम के कालाबन जंगल इलाके में गोलीबारी कर रहे हैं. इस तरह के मामले लगातार सामने आते रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक, यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक खुफिया जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने भारतीय सेना और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की मदद लेकर छतरू इलाके में ज्वाइंट ऑपरेशन किया.

पुलिस को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी जिसके आधार पर यह ऑपरेशन किया गया. यह कोऑर्डिनेटेड सर्च ऑपरेशन सुबह-सुबह शुरू किया गया, जिसके बाद सुरक्षा बलों पर फायरिंग हुई और दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. यह कोऑर्डिनेटेड सर्च ऑपरेशन सुबह-सुबह शुरू किया गया था.

जवानों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया, जिसमें व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने लिखा, आर्मी की व्हाइटनाइट कॉर्प्स ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, कि आज सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर एक इंटेलिजेंस-आधारित ऑपरेशन चलाया गया जिसमें छतरू इलाके में जवानों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई. फिलहाल यह ऑपरेशन जारी है. यहां देखें पोस्ट-

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ऑपरेशन जारी:

इस बीच, लेटेस्ट रिपोर्टों के अनुसार, ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षा बल इलाके में मजबूती से मौजूद हैं. आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. खबरों के अनुसार, मुठभेड़ में एक सैनिक के घायल होने की खबर है. सुरक्षाबलों ने इलाके में अभी तक सर्च ऑपरेशन जारी रखा है. व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट कर बताया है कि आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है.