menu-icon
India Daily

दिल्ली: ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर, चालक की मौत, पीछे बैठा व्यक्ति घायल

रविवार को दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 42 वर्षीय बाइक टैक्सी चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
South Delhi Accident

रविवार को दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 42 वर्षीय बाइक टैक्सी चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, महरौली थाने को दुर्घटना की सूचना मिली, जिसके बाद अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. वहां एक ट्रक के नीचे फंसी मोटरसाइकिल और एक व्यक्ति को सड़क पर पड़ा हुआ पाया गया.

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान छतरपुर निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है. एक अधिकारी ने बताया, "सुनील कुमार बाइक पर एक अन्य व्यक्ति के साथ सफर कर रहा था, तभी महरौली-बदरपुर रोड पर उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी." पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. फिलहाल, दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच जारी है.

ट्रैफिक सुरक्षा पर उठ रहे सवाल: 

इस हादसे ने दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ओवरस्पीडिंग और लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं.