Delhi Sunderkand Path: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सभी विधानसभा में हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ कराने का ऐलान किया है. इस सुंदरकांड पाठ में आम आदमी पार्टी के सभी विधायक, पार्षद शामिल होंगे. इसी बीच अब खबर है कि कल यानी मंगलवार को सीएम केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ रोहिणी में सुंदरकांड का पाठ करेंगे.
रोहिणी में आयोजित सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में शामिल होने के संबंध में सीएम केजरीवाल ने खुद एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी है. सीएम केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सबकी सुख शांति और तरक्की के लिए कल आम आदमी पार्टी दिल्ली में कई जगह सुंदरकांड का पाठ करवा रही है. मैं अपनी धर्मपत्नी के साथ 3 बजे रोहिणी के मंदिर में सभी भक्तजनों के साथ सुंदरकांड पाठ करूंगा. आप सभी अपनी सुविधानुसार अपने घर के पास होने वाले पाठ में आमंत्रित हैं.
सबकी सुख शांति और तरक़्क़ी के लिए कल आम आदमी पार्टी दिल्ली में कई जगह सुंदरकांड का पाठ करवा रही है। मैं अपनी धर्मपत्नी के साथ 3 बजे रोहिणी के मंदिर में सभी भक्तजनों के साथ सुंदरकांड पाठ करूँगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 15, 2024
आप सभी अपनी सुविधानुसार अपने घर के पास होने वाले पाठ में आमंत्रित हैं
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज इससे पहले कहा था कि मंगलवार को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम आयोजित करेगी. सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा था कि अगले सप्ताह से हर महीने के पहले मंगलवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग 2,600 जगहों पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ किए जाएंगे.
सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम के आयोजन के ऐलान के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल दल भगवान राम और सनातन धर्म के बारे में गलत बातें करती हैं और सीएम केजरीवाल उनका समर्थन करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह अच्छा है कि वे 'सुंदरकांड पाठ' का आयोजन कर रहे हैं, लेकिन मुझे चिंता है कि इस आयोजन के दौरान कोई घोटाला नहीं होगा.