Bihar Political Crisis: बिहार के राजनीतिक संग्राम ने अचानक से पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है. नीतीश कुमार ने लालू की पार्टी को छोड़ दिया. इसके बाद भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए के साथ फिर से सरकार बनाई है. एकाएक हुए इस दल-बदल घटनाक्रम से लालू की पार्टी और लालू का परिवार सन्न है. लालू यादव के साथ-साथ तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है. जानते हैं कि लालू के परिवार में किसने क्या कहा?
शुरुआत करते हैं लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य से... रोहिणी ने सोशल मीडिया एक्स पर नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में कूड़ा... मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक... इसके बाद उन्होंने लिखा कि बिहार तेजस्वी के साथ है. इतना ही नहीं, उन्होंने एक तीसरा ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि उसके साथ रहना बेकार है. जिसकी विचारधारा गिरगिट कुमार है.
उसके साथ रहना बेकार है
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 28, 2024
जिसकी विचारधारा गिरगिट कुमार है..
कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 28, 2024
कूड़ा - मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक pic.twitter.com/gQvablD7fC
उधर, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स से एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है, वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है. हर 2 साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है. किसी को शक? पिता लालू यादव के इस ट्वीट को बेटी रोहिणी ने री-ट्वीट किया है.
नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में साँप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है।किसी को शक?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 3, 2017
इसके बाद बिहार के डिप्टी सीएम और लालू यादव के बेटे तेजस्वी ने भी ट्वीट किया. इसमें लिखा है कि अगर लालू जी भाजपा से हाथ मिला लेते तो वो आज हिंदुस्तान के राजा हरीशचंद्र होते. तथाकथित चारा घोटाला दो मिनट में भाईचारा घोटाला हो जाता अगर लालू जी का DNA बदल जाता.
अगर लालू जी BJP से हाथ मिला लेते तो वो आज हिंदुस्तान के राजा हरीशचंद्र होते।तथाकथित चारा घोटाला दो मिनट में भाईचारा घोटाला हो जाता अगर लालू जी का DNA बदल जाता।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 26, 2017
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने भी अपने एक्स से ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि जब भाव न जागा भावों में, उन भावों का कोई भाव नहीं, ऐसे भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों के भावों में, कहां रखा है भाव तेरा, जिनका ख्याल तेरे भावों में, बस सत्ता का ख्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ? तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरे भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों की.
जब भाव न जागा भावों में,
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 28, 2024
उस भावों का कोई भाव नहीं,
ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं,
जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में,
कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में,
बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में,
अपनों के भावों का क्या हुआ।
तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई…