menu-icon
India Daily

डोली उठने से पहले उठी दुल्हन की अर्थी, मंगेतर ने ही बेरहमी से ली जान, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

भावनगर में शादी से एक घंटे पहले 22 वर्षीय सोनी राठौड़ की उसके मंगेतर साजन बरैया ने साड़ी और पैसों को लेकर हुए झगड़े में लोहे के पाइप से हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Bride Killed Bhavnagar India Daily
Courtesy: Social Media

भावनगर: गुजरात के भावनगर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी से महज एक घंटे पहले 22 वर्षीय युवती की उसके मंगेतर ने ही हत्या कर दी. यह घटना टेकरी चौक के पास प्रभुदास झील क्षेत्र की है, जहां शनिवार रात शादी की खुशियों की जगह पुलिस सायरन की आवाज गूंजती रही. घटना से इलाके में सनसनी मची हुई है.

पुलिस जांच के अनुसार सोनी हिम्मत राठौड़ और साजन बरैया पिछले डेढ़ साल से साथ रह रहे थे. परिवार की सहमति न होने के बावजूद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया था और शादी की सभी तैयारी पूरी हो चुकी थीं. शनिवार रात ही उनकी शादी होनी थी. लेकिन शादी से थोड़ी देर पहले दोनों के बीच साड़ी और पैसों को लेकर विवाद हो गया.

पुलिस उपाधीक्षक आर.आर. सिंघल ने बताया कि तीखी बहस के दौरान साजन ने अपना आपा खो दिया. उसने लोहे के पाइप से सोनी पर वार किया और फिर उसका सिर दीवार पर जोर से दे मारा. गंभीर चोट लगने से सोनी की मौके पर ही मौत हो गई.

हत्या से पहले भी था विवाद

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या से कुछ घंटे पहले साजन का मोहल्ले में एक पड़ोसी के साथ झगड़ा हुआ था और उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दिन भी साजन कई झगड़ों में शामिल था और लोगों को धमका रहा था. वह गुस्से में घरों का सामान भी तोड़ रहा था.
बताया जा रहा है कि सुबह जब वह वापस लौटा, तो एक बार फिर सोनी से विवाद शुरू हुआ जो अंत में हिंसा और हत्या में बदल गया.

शादी का मंडप बना शोक का केंद्र

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर के बाहर शादी का मंडप सजा हुआ था और अंदर दुल्हन बनने वाली सोनी खून से लथपथ मृत पड़ी थी. उसके हाथों में अभी मेहंदी भी ताजा थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सोनी के परिवार ने बताया कि हत्या से एक रात पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. सोनी अपने दादी के घर चली गई थी, लेकिन साजन उसे जबरन वापस ले गया. परिवार ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन सुबह उसकी मौत की खबर मिली.

आरोपी फरार, पुलिस की तलाश जारी

वारदात के बाद साजन मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसकी तलाश में कई टीमें लगाई हैं. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा है और उसके हिंसक व्यवहार को देखते हुए सावधानी बरती जा रही है.

पुलिस ने हत्या की नई एफआईआर दर्ज कर ली है और शक है कि आरोपी पकड़े जाने पर अतिरिक्त धाराएं भी जोड़ी जाएंगी. सोनी के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि घटना से एक दिन पहले ही वे एक रिश्तेदार का अंतिम संस्कार कर चुके थे. शादी की तैयारी अचानक मातम में बदल जाने से पूरा परिवार सदमे में है.