menu-icon
India Daily

Goa temple stampede: 'मानवीय अपेक्षा से परे', गोवा के मंदिर में मची भगदड़ पर बोले राज्यपाल, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने उत्तरी गोवा के शिरगाओ में श्री लयराई मंदिर में हुई दुखद भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Goa temple stampede
Courtesy: X

Goa temple stampede: गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने उत्तरी गोवा के शिरगाओ में श्री लयराई मंदिर में हुई दुखद भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. इस घटना को उन्होंने "मानवीय अपेक्षा से परे" करार दिया और गोवा की जनता से पीड़ितों की मदद के लिए एकजुट होने की अपील की. 

शनिवार तड़के शिरगाओ के श्री लयराई मंदिर में एक धार्मिक उत्सव के दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें छह लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए थे. राज्यपाल ने बिचोलिम और सत्तारी तहसीलों में मृतकों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. समाचार एजेंसी PTI से बातचीत में उन्होंने कहा, "गोवा के लोगों को एकजुट होकर इन परिवारों की मदद करनी चाहिए. यह समय है कि हम इस अवसर पर आगे आएं और राहत पहुंचाए.'

राज्यपाल का अस्पताल दौरा

राज्यपाल ने बताया कि घटना के समय वे केरल में थे, लेकिन शनिवार को गोवा लौटते ही वे घायलों से मिलने गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा, "मुझसे पहले, संबंधित मंत्री और यहां तक ​​कि मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारी भी मरीजों से मिलने आए थे और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया थे.' उन्होंने यह भी बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. 

सरकार का त्वरित कदम

गोवा सरकार ने इस घटना की गहन जांच के लिए आयुक्त-सह-राजस्व सचिव संदीप जैक्स की अध्यक्षता में एक तथ्य-खोज समिति गठन की है. यह समिति मंगलवार तक अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है. इसके अलावा, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली सरकार ने निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर स्नेहा गिट्टे और पुलिस अधीक्षक अक्षत कौशल का तबादला कर दिया. 

मुआवजे की घोषणा

राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. राज्यपाल ने कहा, "यदि इससे अधिक की आवश्यकता होगी तो वह भी किया जाएगा.' उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र और राज्य सरकार पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रही है.