छठ से पहले यमुना की पानी को लेकर सियासत तेज, वीरेंद्र सचदेवा बोले- 'केजरीवाल की पूर्वांचल विरोधी सोच का प्रत्यक्ष प्रमाण'
Yamuna Water Quality: दिल्ली बीजेपी वीरेंद्र सचदेवा ने यमुना नदी की स्थिति को लेकर दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला.

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी वीरेंद्र सचदेवा ने यमुना नदी की स्थिति को लेकर दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला. वीरेंद्र सचदेवा ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा “अरविंद केजरीवाल ने वास्तव में यमुना को मार डाला है. यह पानी ऐसी स्थिति में है कि अगर कोई इसमें हाथ डालता है, तो वह बीमार पड़ जाएगा. छठ पूजा के दौरान इस पानी में डुबकी लगाने वालों का क्या होगा? अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए”
"CM केजरीवाल की पूर्वांचल विरोधी सोच का प्रत्यक्ष प्रमाण'
दिल्ली बीजेपी वीरेंद्र सचदेवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "आज कालिंदी कुंज घाट पर सांसद मनोज तिवारी के साथ यमुना जी की सफाई को लेकर अरविंद केजरीवाल के सभी दावों की पोल खोली. थोड़े दिन बाद छठ का पावन त्यौहार आने वाला है और यमुना जी की ऐसी स्थिति सीएम केजरीवाल की पूर्वांचल विरोधी सोच का प्रत्यक्ष प्रमाण है. यमुना मां की यह दुर्दशा देखकर मन व्यतीत होता हैं"
19 नवंबर को छठ पूजा का आयोजन
4 दिवसीय छठ पर्व भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है. यह त्यौहार बिहार, उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों और नेपाल के कुछ हिस्सों में भी मनाया जाता है. दिवाली और छठ का महत्व बिहार और यूपी में सबसे ज्यादा देखा जाता है. यह त्योहार सूर्य की पूजा करके आशीर्वाद लेने और परिवार को स्वस्थ और समृद्ध बनाए रखने की प्रार्थना करने के लिए समर्पित है. इस साल छठ पूजा 19 नवंबर को है.
यह भी पढ़ें: राघव चड्ढा के निलंबन मामले में SC का बड़ा एक्शन, याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्यसभा सचिवालय को जारी किया नोटिस