नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को अहमदाबाद विमान हादसे पर अपनी पहली प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की. यह हादसा गुरुवार को हुआ, जब लंदन जाने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान टेकऑफ के तुरंत बाद एक हॉस्टल की इमारत में जा गिरा. इस दुर्घटना में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई, साथ ही जमीन पर कई अन्य लोग भी हताहत हुए.
हादसे से पहले बिना किसी समस्या के उड़ा था विमान
VIDEO | Civil Aviation Ministry's press briefing in Ahmedabad plane crash:
— Press Trust of India (@PTI_News) June 14, 2025
"After reaching at a height of 650 feet, the aircraft started to lose height. The pilot gave Mayday call to the ATC at PM (June 12). As per the ATC, when it tried to contact the aircraft then there was… pic.twitter.com/yEo1aGcdHH
ब्लैक बॉक्स बरामद
शुक्रवार को जांचकर्ताओं ने लंदन जाने वाले एयर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स एक मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की छत से बरामद किया, जहां विमान जा गिरा था. मंत्री ने यह भी बताया कि भारत में सुरक्षा मानक बहुत सख्त हैं, लेकिन इस हादसे ने बोइंग 787 सीरीज की विस्तृत निगरानी की आवश्यकता को उजागर किया है. मंत्री ने कहा, "डीजीसीए ने बोइंग 787 विमानों की विस्तृत निगरानी का आदेश दिया है. भारत के विमान बेड़े में इनके 34 विमान हैं. इनमें से 8 की जांच हो चुकी है और शेष की तत्काल जांच की जाएगी."
241 लोगों की हुई थी मौत
एयर इंडिया का विमान 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और दोपहर 1:40 बजे टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें चालक दल के कुछ सदस्य भी शामिल थे. इस हादसे में चमत्कारिक रूप से एक यात्री, भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक विश्वशकुमार रमेश, जो इकोनॉमी क्लास की सीट 11A पर बैठे थे, जीवित बच गए. बाकी सभी यात्रियों की इस त्रासदी में मौत हो गई. विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे.