menu-icon
India Daily

हादसे से पहले एयर इंडिया का विमान पेरिस-दिल्ली, दिल्ली-अहमदाबाद बिना किसी समस्या के उड़ा था- एविएशन मिनिस्ट्री

शुक्रवार को जांचकर्ताओं ने लंदन जाने वाले एयर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स एक मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की छत से बरामद किया, जहां विमान जा गिरा था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Before accident Air Indias Paris-Delhi, Delhi-Ahmedabad flight had flown without any problem Aviatio

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को अहमदाबाद विमान हादसे पर अपनी पहली प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की. यह हादसा गुरुवार को हुआ, जब लंदन जाने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान टेकऑफ के तुरंत बाद एक हॉस्टल की इमारत में जा गिरा. इस दुर्घटना में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई, साथ ही जमीन पर कई अन्य लोग भी हताहत हुए.

हादसे से पहले बिना किसी समस्या के उड़ा था विमान  

नागरिक उड्डयन सचिव समीर कुमार सिन्हा ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया, "गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान इससे पहले पेरिस-दिल्ली और दिल्ली-अहमदाबाद की उड़ान बिना किसी तकनीकी समस्या के पूरी कर चुका था." ब्रीफिंग में मौजूद नागरिक उड्डयन मंत्री किंजारापु रम्मोहन नायडु ने कहा, "ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग से यह गहन जानकारी मिलेगी कि हादसे से ठीक पहले क्या हुआ."

ब्लैक बॉक्स बरामद
शुक्रवार को जांचकर्ताओं ने लंदन जाने वाले एयर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स एक मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की छत से बरामद किया, जहां विमान जा गिरा था. मंत्री ने यह भी बताया कि भारत में सुरक्षा मानक बहुत सख्त हैं, लेकिन इस हादसे ने बोइंग 787 सीरीज की विस्तृत निगरानी की आवश्यकता को उजागर किया है.   मंत्री ने कहा, "डीजीसीए ने बोइंग 787 विमानों की विस्तृत निगरानी का आदेश दिया है. भारत के विमान बेड़े में इनके 34 विमान हैं. इनमें से 8 की जांच हो चुकी है और शेष की तत्काल जांच की जाएगी."

241 लोगों की हुई थी मौत
एयर इंडिया का विमान 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और दोपहर 1:40 बजे टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें चालक दल के कुछ सदस्य भी शामिल थे. इस हादसे में चमत्कारिक रूप से एक यात्री, भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक विश्वशकुमार रमेश, जो इकोनॉमी क्लास की सीट 11A पर बैठे थे, जीवित बच गए. बाकी सभी यात्रियों की इस त्रासदी में मौत हो गई. विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे.