menu-icon
India Daily

Ayodhya Ke Ram: राम मंदिर में लगा 'स्वर्ण कपाट', सामने आई पहली तस्वीर...आप भी देखें 

Ayodhya Ke Ram: राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं. इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे. 

Amit Mishra
Edited By: Amit Mishra
ram mandir

हाइलाइट्स

  • आयोध्या में राम आ रहे हैं
  • राम मंदिर में लगाए जा रहे हैं कपाट 

Ayodhya Ke Ram: अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी है. भगवान रामलला के मंदिर की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां के स्वर्ण जड़ित दरवाजे लग रहे हैं. अभी गर्भगृह के मुख्य द्वार पर स्वर्ण मंडित कपाट नहीं लगाया जा सका. गर्भगृह की बांईं और परकोटे के बगल में कुल मिलाकर दो कपाट लगाए गए हैं. एक सप्ताह के भीतर भूतल के सभी 14 स्वर्ण जड़ित कपाट लगा दिए जाएंगे. 15 जनवरी तक किसी भी हाल में भूतल की तैयारी को पूरा किया जाना है.

कुल 44 कपाट लगाए जाएंगे 

राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं. इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे. लगभग 60 कारीगर इस काम में जुटे हुए हैं. शिफ्ट के हिसाब से यहां काम हो रहा है. मंदिर में लगने वाले दरवाजों के लिए लकड़ियां महाराष्ट्र से लाई गई हैं.

एक सप्ताह में पूरा होगा काम 

सागौन की लकड़ी से मंदिर के कपाट तैयार किए गए हैं इसके बाद में इन पर चढाने के लिए सोने की परत तैयार की गई है. कारीगरों का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर कपाट लगा दिए जाएंगे.