Mumbai News: मुंबई से एक हैरान-परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक कार दंपति ने उनकी ऑडी कार में मामूली टक्कर मारने पर एक ओला कैब ड्राइवर को पीट दिया. वीडियो सामने आने के बाद आरोपी ओडी कार ड्राइवर पर FIR दर्ज की गई है.
18 अगस्त की रात की है घटना
अंसारी ने किया ऑडी का पीछा
स्थिति जब बिगड़ गई जब घोष ने अंसारी की कैब से ओला का डिवाइस हटा दिया. इसके बाद टकराव शुरू हो गया. अंसारी ने ऑडी का पीछा किया. पीछा करते समय घाटकोपर में एक बिल्डिंग के सामने अंसारी की कार हल्की सी घोष की ऑडी से भिड़ गई.
अंसारी को कंधे पर उठाया और जमीन पर पटका
इसके बाद घोष का पारा चढ़ गया. वह अपनी कार से बाहर निकला और कार से बाहर निकलते ही उसने अंसारी को पीटना शुरू कर दिया. पहले उसने अंसारी को घूसा मारा और उसके बाद उसने उसे कंधों पर उठाकर जोर से जमीन पर पटका. वह यहीं नहीं रुका, उसने अंसारी को एक लात भी मारी.
@CPMumbaiPolice @MumbaiPolice @mieknathshinde @Dev_Fadnavis @HMOIndia @TOIMumbai @mumbaimirror
— Greed Is Good 🇮🇳 (@GODFATHER123443) August 30, 2024
Mumbai police . This horific road rage incident happened on 19/8/2024 at the gates of Wadhwa the address society, Ghatkopar. Parksite police station. Hope the Audi driver is arrested pic.twitter.com/pT0irGYkhJ
सिर में लगी चोट
यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अंसारी के सिर में चोट लगी और उसे तुरंत घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जेजे हॉस्पिटल रेफर किया गया. पुलिस ने जांच के दौरान अंसारी का बयान दर्ज कर लिया.
FIR दर्ज
अंसारी की शिकायत पर चक्रवर्ती और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.