menu-icon
India Daily

ओला कैब ड्राइवर को कंधे पर उठाकर जमीन पर पटका, ऑडी कार मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अंसारी के सिर में चोट लगी और उसे तुरंत घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जेजे हॉस्पिटल रेफर किया गया. पुलिस ने जांच के दौरान अंसारी का बयान दर्ज कर लिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Audi Car driver throws Ola cab driver to the ground after colliding
Courtesy: Screen grab from video

Mumbai News: मुंबई से एक हैरान-परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक कार दंपति ने उनकी ऑडी कार में मामूली टक्कर मारने पर एक ओला कैब ड्राइवर को पीट दिया. वीडियो सामने आने के बाद आरोपी ओडी कार ड्राइवर पर FIR दर्ज की गई है.

18 अगस्त की रात की है घटना

यह घटना 18 अगस्त की रात करीब 11.20 बजे की बताई जा रही है. ओला कैब ड्राइवर कयामुद्दीन अंसारी नवी मुंबई से उल्वे जा रहा था. रिपोर्ट के अनुसार, अंसारी की कैब को एक ऑडी ने पीछे से टक्कर मार दी. ऑडी कार को 35 साल का ऋषभ चक्रवर्ती चला रहा था. कार में उसके साथ उसकी पत्नी अंतरा घोष (27) भी बैठी हुई थी. नुकसान जांचने के लिए जैसे ही अंसारी अपनी कैप से बाहर निकला उसका सामना ऋषभ से हुआ.

अंसारी ने किया ऑडी का पीछा

 स्थिति जब बिगड़ गई जब घोष ने अंसारी की कैब से ओला का डिवाइस हटा दिया. इसके बाद टकराव शुरू हो गया. अंसारी ने ऑडी का पीछा किया. पीछा करते समय घाटकोपर में एक बिल्डिंग के सामने अंसारी की कार हल्की सी घोष की ऑडी से भिड़ गई.

अंसारी को कंधे पर उठाया और जमीन पर पटका

इसके बाद घोष का पारा चढ़ गया. वह अपनी कार से बाहर निकला  और कार से बाहर निकलते ही उसने अंसारी को पीटना शुरू कर दिया. पहले उसने अंसारी को घूसा मारा और उसके बाद उसने उसे कंधों पर उठाकर जोर से जमीन पर पटका. वह यहीं नहीं रुका, उसने अंसारी को एक लात भी मारी.

सिर में लगी चोट

यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अंसारी के सिर में चोट लगी और उसे तुरंत घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जेजे हॉस्पिटल रेफर किया गया. पुलिस ने जांच के दौरान अंसारी का बयान दर्ज कर लिया.

FIR दर्ज

अंसारी की शिकायत पर चक्रवर्ती और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.