Indian Army Airstrike 2025: 'कल्पना से परे हमला', भारत की एयर स्ट्राइक ने तोड़े पुराने सारे रिकॉर्ड, भारतीय सेना की ताकत से दंग दुनिया
Indian Army Air strike 2025: भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का प्रतिशोध लेते हुए पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की है. इस बार केवल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ही नहीं, बल्कि मुख्य पाकिस्तान को भी लक्ष्य बनाया गया है

Indian Army Air strike 2025: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब अब भारत ने कड़ा और सीधा दे दिया है. मंगलवार देर रात करीब 1 से 2 बजे के बीच भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की. इस बार की कार्रवाई की खास बात ये रही कि सिर्फ PoK ही नहीं, बल्कि मेनलैंड पाकिस्तान के पंजाब इलाके तक भारतीय हमले पहुंचे.
मोदी की चेतावनी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कहा था कि गुनहगारों को 'उनकी सोच से कई गुना ज़्यादा' सजा मिलेगी और अब वो सजा जमीनी हकीकत बन चुकी है. भारतीय सेना ने इस बार पाकिस्तान के बहावलपुर जैसे शहर को भी निशाना बनाया है, जो पाकिस्तानी राजनीति और आतंकी नेटवर्क का केंद्र माना जाता है.
विदेशी एक्सपर्ट्स भी कर रहे भारत की स्ट्राइक का लोहा मान
वहीं अमेरिकी विदेश नीति विशेषज्ञ माइकल कुगेलमैन ने भारत के एक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''भारत ने इस बार जो हमला किया है, वो 2016 और 2019 से काफी आगे का कदम है.'' उन्होंने कहा कि ''भारत का दावा है कि सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया और यह कार्रवाई उकसावे के लिए नहीं थी.'' कुगेलमैन ने यह भी जोड़ा कि ''पाकिस्तान भले ही अपने दावे कर रहा हो, लेकिन यह साफ है कि हालात अब 2019 से कहीं ज्यादा आगे बढ़ चुके हैं.''
Sadanand Dhume ने बताया, कैसे ये हमला बना गेम चेंजर
बताते चले कि अमेरिकी पत्रकार और विश्लेषक सदानंद धुमे ने लिखा, ''भारत ने इस बार जो स्ट्राइक की है वो 2019 के बालाकोट हमले से कई गुना बड़ी और ज्यादा प्रभावशाली है.'' उन्होंने तीन अहम बिंदुओं में इसकी व्याख्या की,
- टारगेटिंग का स्तर - इस बार हमला सिर्फ सीमावर्ती इलाकों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पाकिस्तान के राजनीतिक और आतंकी ढांचे के केंद्र बहावलपुर को भी टारगेट किया गया.
- नुकसान का प्रमाण - इस बार पाकिस्तान से खुद ही नुकसान के वीडियो और सबूत सामने आ रहे हैं, जबकि 2019 में नुकसान पर सवाल उठाए गए थे.
- संयम का संदेश - भारत ने 2019 और 2025 दोनों में ही सैन्य संयम दिखाया, लेकिन साफ संदेश भी दिया कि आतंकी हमलों का जवाब अब हर बार मिलेगा.
स्थिति अब नियंत्रण से बाहर जा सकती है?
इसके अलावा, सदानंद धुमे ने चेतावनी देते हुए लिखा, ''इस बार पाकिस्तानी सेना और जनरल असीम मुनीर जैसे नेता, जो संघर्ष को हवा देना चाहते हैं, किसी उकसावे की दिशा में बढ़ सकते हैं.'' अगर पाकिस्तान ने कोई जवाबी कार्रवाई की, तो हालात पहले से कहीं ज्यादा गंभीर हो सकते हैं.
Also Read
- Operation Sindoor: भारत के खिलाफ हानिया आमिर और माहिरा खान ने उगला जहर! ऑपरेशन सिंदूर पर दे दिया ये बयान
- Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान के दो लड़ाकू विमान मार गिराए, F16 और JF17 को हवा में उड़ाया
- Operation Sindoor: 'टिक-टिक बूम', सिर्फ 23 मिनट में आतंकियों को ऐसे चट कर गई इंडियन आर्मी, सोता ही रह गया आतंकिस्तान