menu-icon
India Daily
share--v1

5 राज्यों के लिए जल्द हो सकती है चुनाव की घोषणा, मध्यप्रदेश और राजस्थान में एक चरण में मतदान संभव

5 State Assembly Election: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ में दो चरण में....

auth-image
Purushottam Kumar
5 राज्यों के लिए जल्द हो सकती है चुनाव की घोषणा, मध्यप्रदेश और राजस्थान में एक चरण में मतदान संभव

5 State Assembly Election: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए संभावित खाका तैयार कर लिया है. सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव कराए जाएंगे वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक-एक चरण में चुनाव कराए जाएंगे.

सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में दौरे के बाद यह खाका तैयार किया है. सूत्रों की मानें तो नवंबर-दिसंबर तक पांचों राज्यों में चुनाव कराए जाएंगे. छत्तीसगढ़ में दो चरण में वोट डाले जाएंगे जबकि मध्य प्रदेश में एक चरण में चुनाव हो सकता है. वहीं, मिजोरम और राजस्थान, तेलंगाना में भी चुनाव एक ही चरण में कराए जा सकते हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और दोनों चुनाव आयुक्त के मुहर के बाद चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी और फिर घोषणा होगी.