Odisha News: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पटनायक एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. भाषण के दौरान सीएम पटनायक का हाथ जोर-जोर से कांप रहा होता है तभी सीएम के करीबी और बीजेडी के वरिष्ठ नेता वीके पांडियन नवीन पटनायक के हाथ को पोडियम के पीछे कर देते हैं. भाजपा नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पांडियन को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि वीके पांडियन नवीन पटनायक को कंट्रोल कर रहे हैं.
'यह बेहद परेशान करने वाला वीडियो है'
This is a deeply distressing video. Shri VK Pandian ji is even controlling the hand movements of Shri Naveen Babu. I shudder to imagine the level of control a retired ex bureaucrat from Tamil Nadu is currently exercising over the future of Odisha!
— Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) (@himantabiswa) May 28, 2024
BJP is determined is give back… pic.twitter.com/6PEAt7F9iM
पहले भी साथा था पांडियन पर निशाना
यह पहली बार नहीं है जब हिमंत बिस्वा सरमा ने बीजेडी नेता वीके पांडियन पर निशाना साधा हो. इससे पहले भी पांडियन सरमा के हमलों का शिकार हो चुके हैं. कुछ दिनों पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान असम सीएम ने कहा था कि नवीन पटनायक को वीके पांडियन ने कैप्चर कर लिया है. पिछले 10 साल से वह किसी से भी अकेले नहीं मिले.
#WATCH | Sambalpur, Odisha: Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "This election is the election of pride of Odisha. The CM of Odisha can't meet someone alone, and can't even talk to anyone as Pandian is always there with him. We need to know if Naveen Babu himself wants Pandian to… pic.twitter.com/5jbiOumFeV
— ANI (@ANI) May 23, 2024
उन्होंने कहा था, 'मैं एक सीएम हूं और मैं किसी से भी अकेले मिल सकता हूं लेकिन नवीन बाबू किसी से अकेले नहीं मिल सकते. पांडियन हर समय उनके साथ रहते हैं. हमें मालूम करना पड़ेगा कि नवीन बाबू खुद पांडियन के साथ रहते हैं या इसमें पांडियन का कुछ खेल है जिसके चलते नवीन बाबू उनकी पकड़ से नहीं जा सकते हैं.'
'यह देश के लिए ठीक नहीं'
हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि अगर नवीन पटनायक खुश हैं तो हम भी खुश हैं लेकिन उनको देखकर ऐसा लगता नहीं है. अगर कोई सीएम होस्टेज सिचुएशन में है तो यह देश के लिए ठीक नहीं है.