menu-icon
India Daily

'खून और क्रिकेट कैसे साथ-साथ बह सकते हैं?' IND-PAK फाइनल मैच पर उद्धव ठाकरे ने उठाए सवाल

उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर पहले से विरोध करते आ रहे हैं. रविवार को खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, क्रिकेट की भावना और खेल के प्रति सम्मान सभी के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन हाल की घटनाएं चिंता का विषय हैं.

Gyanendra Sharma
'खून और क्रिकेट कैसे साथ-साथ बह सकते हैं?' IND-PAK फाइनल मैच पर उद्धव ठाकरे ने उठाए सवाल
Courtesy: Social Media

Uddhav Thackeray: एशिया कप का फाइनल रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. 41 बाद भारत और पाकिस्तान की एशिया कप फाइनल में भिड़ेंगे लेकिन मैदान में भिड़ने से पहले सियासी पिच पर बयानों की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मैच को लेकर बयान दिया है. 

उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर पहले से विरोध करते आ रहे हैं.  रविवार को खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, क्रिकेट की भावना और खेल के प्रति सम्मान सभी के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन हाल की घटनाएं चिंता का विषय हैं.  हमारे देश में आतंकवाद फैलाने के आरोपी देशों के प्रतिनिधियों के साथ अनजाने में खेल को देशभक्ति से जोड़ना अनुचित लगता है.

मैच का बहिष्कार करेगी शिवसेना?  

उद्धव ठाकरे ने कहा कि  कल के भारत-पाकिस्तान मैच पर हमारा रुख यह है कि अगर आपको भी लगता है कि कुछ अनुचित हो रहा है, तो आप मैच का बहिष्कार कर सकते हैं और उन प्रायोजकों से अपेक्षा कर सकते हैं कि वे अपने राष्ट्रीय हितों और मूल्यों का सम्मान करें.  हमारा संदेश स्पष्ट है, एक खेल का सम्मान तभी होता है जब न्याय, संवैधानिक मूल्यों और राष्ट्र के सम्मान का भी सम्मान किया जाता है. 

पीएम मोदी पर साधा निशाना

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, तो फिर खून और क्रिकेट कैसे साथ-साथ बह सकते हैं? खेल और युद्ध एक ही समय पर कैसे हो सकते हैं?' उन्होंने आरोप लगाया,'उन्हें देशभक्ति से कोई मतलब नहीं है. उन्हें तो सिर्फ़ इस टूर्नामेंट से होने वाले पैसे और व्यापार से ही मतलब है.'