Delhi Liquor Policy Case Politics: दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी के बाद सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री और 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि ये सारे मामले झूठे हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि ईमानदारी का नारा लगाने वाले भ्रष्टाचार कर रहे हैं. जो पार्टी कहती रही है कि भ्रष्टाचार के आरोप लगते ही इस्तीफा दे देना चाहिए वो गिरफ्तार होने के बाद, अदालत से छुटकारा ना मिलने के बाद भी अपने आप को कट्टर ईमानदारी का तमगा दिए बैठी है.
'ना काम करेंगे ना करने देंगे'
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''उन्होंने हमारी इतनी जांच की, क्या कुछ निकला?...आपने कल सुप्रीम कोर्ट में सुना, पूरा शराब घोटाला झूठा है, एक पैसे का भी लेन-देन नहीं हुआ. जज सबूत मांगते रहे लेकिन उनके पास कुछ भी नहीं था. कुछ दिनों में शराब घोटाला बंद हो जाएगा और वो कुछ और लेकर आएंगे. वो सिर्फ लोगों को एजेंसियों और जांचों में उलझाए रखना चाहते हैं. वे ना तो खुद काम करेंगे और ना ही किसी और को काम करने देंगे."
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says, "...They probed us so much, did anything come out?...You heard the Supreme Court yesterday, the entire liquor scam is false, no even a penny was exchanged. Judge kept asking for evidence but they had none. In a few days, the liquor scam… pic.twitter.com/jGPdWyWmFd
— ANI (@ANI) October 6, 2023
यह भी पढ़ें: BJP ने AAP पर किया सियासी वार, सुधांशु त्रिवेदी बोले- ‘खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है दिल्ली की जनता’