'मुझे चोर कहते हैं तो आत्मा दुखती है', 'जनता की अदालत' में केजरीवाल का BJP पर हमला
Janta Ki Adalat: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर जनता की अदालत. कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल का यह पहला संबोधन है.
Janta Ki Adalat: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर जनता की अदालत. कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल का यह पहला संबोधन है. जनता की अदालत में केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'जंतर-मंतर पर पुराने दिन याद आ गए है. आज आपके बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे आज भी याद है. 4 अप्रैल 2011 का दिन था, जब आजाद भारत का भ्रष्टाचार विरोधी सबसे बड़ा आंदोलन यहां जंतर-मंतर से शुरू हुआ था'.
आगे अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं नेता नहीं, मेरी मोटी चमड़ी नहीं है. मुझे फर्क पड़ता है. आज मेरी आत्मा पीड़ित है और इसीलिए मैंने इस्तीफा दिया है'.
'मोदी जी ने हमारे ऊपर देश का सबसे कठोर कानून लगाया..'
जनता की अदालत में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मोदी जी ने हमारे ऊपर देश का सबसे कठोर कानून लगाया, PMLA कानून, इसमें बेल भी नहीं मिलती लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हम सभी को बेल दे दी. काम करना तो दूर की बात, मैं इस दाग के साथ जी भी नहीं सकता.'
आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनी
बता दें कि दिल्ली शराब नीति केस में 13 सितंबर को जमानत पर बाहर आने के बाद केजरीवाल ने 17 सितंबर को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. 21 सितंबर को आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनी हैं.