menu-icon
India Daily

अरविंद केजरीवाल ने भी नई दिल्ली से ठोक दी ताल, कर दिया नॉमिनेशन, कहा- 'मेरे सिर पर भगवान का हाथ' 

नई दिल्ली विधासभा सीट से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी नॉमिनेशन दाखिल कर दिया है. इसके कुछ देर पहले ही बीजेपी कैंडिडेट प्रवेश वर्मा ने इसी सीट से पर्चा दाखिल किया. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Arvind Kejriwal
Courtesy: x

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से नॉमिनेशन दाखिल कर दिया है. इस बात की पुष्टि आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने पीटीआई से की है. आज के ही दिन बीजेपी से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने भी इसी सीट से पर्चा भरा है. अब दिल्ली की रण में तेजी आती दिख रही है. बीती रात ही कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की. 

नई दिल्ली से पर्चा भरने से पहले दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरि साथ भगवान का हाथ है. परिणाम अच्छे आएंगे. वहीं पर्चा दाखिल करने से पहेल उन्होंने पैदल मार्च भी किया. आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल जी ने महिलाओं और बहनों के साथ नई दिल्ली विधासभा सीट से नॉमिनेशन दाखिल किया है. 

'जाको राखे साईंया मार सके न कोय.' 

संदीप पाठक ने भी अरविंद केजरीवाल की भाषा में बोलते दिखे, जब पत्रकार ने पूछा कि गृह मंत्री ने मनी लॉड्रिंग केस में जांच आगे बढ़ा दी है. इसको लेकर पार्टी में चिंता तो रहती होगी? इसपर संदीप पाठक ने कहा कि जहां इतने बड़े-बड़े लोग रहते हैं वहां चिंता तो रहती है, लेकिन 'जाको राखे साईंया मार सके न कोय.' 

एक साल पहले ही बीजेपी ने बना ली थी रणनीति

संदीप पाठक ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल जी ने प्रदेश की महिलाओं के साथ अपना नामांकन किया है. इसके पहले उन्होंने महिलाओं और दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी योजनाओं का एलान किया है. पार्टी एक बार फिर बहुमत की सरकार बनाने वाली है. इसमें कोई संदेह नहीं है. संदीप पाठक ने कहा कि बीजेपी ने इस चुनाव के लिए एक साल पहले ही रणनीति बना ली थी, लेकिन ले सफल होने वाले नहीं है. दिल्ली की जनता ने एक बार फिर दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाने का मन बना लिया है.