menu-icon
India Daily

अरुणाचल हमारा है और रहेगा...भारत ने चीन को दिखाई औकात

चीन पर पलटवार करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Arunachal Pradesh
Courtesy: Photo-Social Media

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है. यह बात चीन द्वारा इस क्षेत्र पर अपना दावा दोहराए जाने के कुछ घंटों बाद कही गई. साथ ही उसने शंघाई हवाई अड्डे पर एक भारतीय महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोपों का खंडन किया.

ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय नागरिक प्रेमा वांगजोम थोंगडोक जो 21 नवंबर को लंदन से जापान की यात्रा कर रही थीं, ने दावा किया कि उनका तीन घंटे का निर्धारित ठहराव एक दर्दनाक अनुभव में बदल गया, जब आव्रजन अधिकारियों ने उनके पासपोर्ट को "अमान्य" घोषित कर दिया, क्योंकि उसमें अरुणाचल प्रदेश को उनका जन्मस्थान बताया गया था.

चीनी विदेश मंत्रालय ने क्या कहा था? 

मंगलवार को एक बयान में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने दावा किया कि महिला पर कोई अनिवार्य कार्रवाई, हिरासत या उत्पीड़न नहीं किया गया. माओ ने कहा, "हमें पता चला है कि चीन के सीमा निरीक्षण अधिकारियों ने कानूनों और नियमों के अनुसार पूरी प्रक्रिया अपनाई है और संबंधित व्यक्ति के वैध अधिकारों और हितों की पूरी तरह से रक्षा की है. जांगनान चीन का क्षेत्र है. चीन ने कभी भी भारत द्वारा अवैध रूप से बसाए गए तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी."

विदेश मंत्रालय दिखाई औकात

चीन पर पलटवार करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है, और यह एक स्वतःसिद्ध तथ्य है. चीनी पक्ष द्वारा चाहे जितना भी इनकार किया जाए, इस निर्विवाद वास्तविकता को बदलने वाला नहीं है."

उन्होंने आगे कहा, "हिरासत का मुद्दा चीनी पक्ष के समक्ष जोरदार तरीके से उठाया गया है. चीनी अधिकारी अभी तक अपनी कार्रवाई के बारे में स्पष्टीकरण नहीं दे पाए हैं, जो अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा को नियंत्रित करने वाले कई समझौतों का उल्लंघन है. चीनी अधिकारियों की कार्रवाई उनके अपने नियमों का भी उल्लंघन करती है, जो सभी देशों के नागरिकों को 24 घंटे तक वीज़ा-मुक्त आवागमन की अनुमति देते हैं."

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि महिला के साथ किया गया नस्लीय मजाक भयावह है. भारत ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावों को लगातार खारिज करते हुए कहा है कि यह पूर्वोत्तर राज्य देश का अभिन्न और अविभाज्य अंग है. हाल के वर्षों में, चीन ने इस क्षेत्र पर अपना दावा जताने के लिए राज्य के दर्जनों कस्बों और भौगोलिक स्थलों के नाम बदलने का सहारा लिया है.