menu-icon
India Daily

Pahalgam Attack: पुंछ में सेना ने ध्वस्त किया आतंकी ठिकाना, IED और वायरलेस सेट बरामद

Jammu Kashmir Terrorist Hideout: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने एक ध्वस्त आतंकवादी ठिकाने से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है, जिसमें IED और वायरलेस सेट शामिल हैं. यह बरामदगी हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद हुई है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Jammu Kashmir Terrorist Hideout
Courtesy: Social Media

Jammu Kashmir Terrorist Hideout: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया गया है. ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं, जिनमें पांच IED, एक वायरलेस सेट और कुछ संदिग्ध कपड़े शामिल हैं.

यह कार्रवाई ऐसे वक्त में हुई है जब पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट मोड पर रखा गया है. उस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद केंद्र सरकार और राज्य प्रशासन दोनों ने सुरक्षा ग्रिड को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं.

सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई रणनीतिक कदम

बता दें कि राज्य में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. हाईवे, संवेदनशील स्थानों और प्रमुख प्रतिष्ठानों के पास अतिरिक्त चौकियां लगाई गई हैं. पर्यटन स्थलों और होटलों के आसपास भी सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, 'त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) को तैनात कर किसी भी आतंकी गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के लिए तैयार किया गया है.'

पाकिस्तान पर कूटनीतिक प्रहार तेज

भारत सरकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. इसके तहत-

  • पाकिस्तान के नागरिकों को भारतीय भूमि से वापस भेजा जा रहा है
  • अटारी-वाघा बॉर्डर को अस्थायी रूप से बंद किया गया है
  • सिंधु जल संधि पर पुनर्विचार की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है
  • पाकिस्तानी वाणिज्यिक उड़ानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र बंद किया गया है
  • व्यापार और सांस्कृतिक संबंध भी अस्थायी रूप से रद्द किए गए हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले का बदला लेने के लिए सेना को 'पूरी ऑपरेशनल आजादी' देने की घोषणा की है.

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

सूत्रों के मुताबिक, इस बरामदगी से यह साफ है कि आतंकी तत्व अभी भी सीमा पार से सक्रिय हैं और भारत के अंदर हमलों की योजना बना रहे हैं. खुफिया एजेंसियां इन IED और वायरलेस सेट की फॉरेंसिक जांच कर रही हैं, ताकि इनके स्रोत और नेटवर्क का पता लगाया जा सके.