Jammu-Kashmir Tragedy: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक शादी का घर मातम में बदल गया. शादी समारोह के दौरान अचानक घर ढह गया, जिसमें 22 लोग घायल हो गए. यह घटना धनी धार गांव में मोहम्मद अड्रेस के घर पर हुई, जो शादी समारोह की मेजबानी कर रहे थे.
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक और भयानक रूप से इमारत ढह गई, जिससे वहां मौजूद लोग अफरा-तफरी और दहशत में आ गए. घायलों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिनमें से कई को टक्कर लगने के कारण गंभीर चोटें आई हैं.
#WATCH | Rajouri, J&K: Dr Javed Choudhary, Dy Medical Superintendent GMCH says, "Around 22 people got injured after a wall collapsed on them during a marriage ceremony. We are giving them treatment...Two among them are in critical condition, the rest are stable..." pic.twitter.com/qdMzVXyxrG
— ANI (@ANI) May 4, 2025Also Read
जीएमसीएच के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जावेद चौधरी ने मीडिया को बताया, 'शादी समारोह के दौरान दीवार गिरने से करीब 22 लोग घायल हो गए. हम उनका इलाज कर रहे हैं...उनमें से दो की हालत गंभीर है, बाकी की हालत स्थिर है.' अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय अधिकारी फिलहाल इमारत ढहने के कारणों की जांच कर रहे हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी.
सभी 22 घायलों को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज एसोसिएटेड अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है. जीएमसीएच राजौरी के उप चिकित्सा अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की. वहीं, गंभीर हालत में घायलों में से दो को एडवांस्ड मेडिकल ट्रीटमेंट देखभाल के लिए जीएमसीएच जम्मू रेफर किया गया है.