share--v1

आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे के मद्देनजर 33 ट्रेनें रद्द, कई का रूट डायवर्ट, जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर, जानें सभी अपडेट

Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों की टक्कर में 13 लोगों की मौत के बाद अब तक 33 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और छह ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.

auth-image
Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों की टक्कर में 13 लोगों की मौत के बाद अब तक 33 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और छह ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिस्वजीत साहू ने इस बात की पुष्टि की है कि दो ट्रेनों के बीच टक्कर से हुई दुर्घटना के बाद कुल 33 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. 24 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है और 11 को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. इनमें से इनमें से तीन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और दो के समय में आज सुबह बदलाव किया गया है.

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक चेन्नई सेंट्रल से पुरी (22860), रायगढ़ा से गुंटूर (17244) और विशाखापत्तनम से गुंटूर (17240) रद्द कर दी गई है, जबकि चेन्नई सेंट्रल से शालीमार (12842) और एलेप्पी से धनबाद (13352) को आज पुनर्निर्धारित किया गया है. रेल हादसे से संबंधित जानकारी और सहायता के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.  बीएसएनएल नंबर 08912746330, 08912744619, एयरटेल सिम 8106053051, 8106053052, बीएसएनएल सिम नंबर 8500041670, 8500041671 पर फोन कर सकते हैं.  

CM जगन मोहन रेड्डी ट्रेन दुर्घटनास्थल का करेंगे दौरा

दरअसल आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार शाम दो ट्रेन की टक्कर हो गई. इस ट्रेन हादसे में  13 लोगों की मौत हो गई और 50 घायल हो गए. मरे हुए लोगों में से 7 की पहचान हो गई है जबकि बाकि शवों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है. इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने पीएमएनआरएफ फंड से मृतक लोगों के परिजनों को 2 लाख रूपये और घायलों को 50 हजार रूपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. मिली जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ट्रेन दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे. ट्रेन दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी है. फिलहाल क्रेनों की मदद से रेलवे ट्रैक बहाली का काम जारी है.

यह भी पढ़ें: 'सभ्य दुनिया में हिंसा की कोई जगह नहीं.. न्याय के बिना शांति नहीं हो सकती स्थापित', इजरायल-हमास जंग पर सोनिया गांधी का लेख