menu-icon
India Daily
share--v1

J&K: बारामूला पुलिस आतंकी भर्ती मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, लश्कर के 3 मददगार गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने लश्कर के आतंकी भर्ती माड्यूल का भंडाफोड़ कर एक महिला समेत तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है. ये युवकों को आतंकी संगठन में शामिल करने का काम करते थे.

auth-image
Amit Mishra
J&K:  बारामूला पुलिस आतंकी भर्ती मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, लश्कर के 3 मददगार गिरफ्तार

Baramulla Terrorist Module: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में पुलिस ने बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आतंकी (Terrorist) युवकों का ब्रेन वॉश कर उन्हें संगठन में शामिल करने का काम करते थे. बारामूला पुलिस (Baramulla Police) ने आतंकवादियों के इन मददगारों से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया है.

आतंकी संगठन में करते थे युवाओं की भर्ती

जानकारी के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आए आतंकी चार युवकों को संगठन ज्वाइन करवाने वाले थे. पुलिस ने पकड़े गए आतंकियों के पास से 3 हैंड ग्रेनेड और एके-47 की गोलियों समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है.

 

जांच के दौरान मिली कामयाबी

दरअसल, सुरक्षाबलों ने चक टप्पर में पुलिस के साथ संयुक्त नाका लगाया था. इस दौरान चक टप्पर से क्रेरी की तरफ पैदल आ रही महिला सहित तीन संदिग्ध लोगों को देखकर उनको रोका गया और तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान इनके पास से मेड इन चाइन 3 हैंड ग्रेनेड और एके-47 के 30 जिंदा राउंड बरामद हुए हैं.

मामला दर्ज

बारामूला पुलिस ने बताया कि पुलिस स्टेशन क्रेरी में यूए(पी) और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आतंकियों की पहचान लतीफ अहमद डार, शौकत अहमद लोन और इशरत रसूल के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पकड़े गए आतंकी लश्कर के मददगार हैं और सक्रिय आतंकवादियों उमर लोन और एफटी उस्मान के संपर्क में भी थे. गिरफ्त में आए आतंकियों ने 4 युवकों की पहचान की है जिन्हें वो आतंकी संगठन में शामिल करने वाले थे.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के ठाणे में लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसे, 5 लोगों की हुई मौत, कई लोग घायल