नई दिल्ली: शुक्रवार सुबह एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जब आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू (ASR) जिले में करीब 35 यात्रियों को ले जा रही एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 10-15 लोगों के मारे जाने की आशंका है. यह हादसा तब हुआ जब चित्तूर जिले के रहने वाले यात्री भद्राचलम मंदिर में पूजा करने के बाद भद्राचलम से अन्नावरम जा रहे थे. यह घटना सुबह करीब 5:30 बजे तुलसीपाका गांव के पास हुई.
अधिकारियों ने बताया कि बचे हुए लोगों को तुरंत इलाज के लिए भद्राचलम एरिया हॉस्पिटल ले जाया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बस को मोड़ते समय ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया. इससे बस सड़क से उतर गई और खाई में जा गिरी. इस हादसे को लेकर आंध्र प्रदेश के CM एन चंद्रबाबू नायडू ने क्या कहा, चलिए जानते हैं-
आंध्र प्रदेश के CM एन चंद्रबाबू नायडू ने पोस्ट किया, "चित्तूर जिले के अल्लूरी सीताराम राजू के पास यात्रियों को ले जा रही एक प्राइवेट बस के एक्सीडेंट ने हमें बहुत हिला दिया है. यह दिल दहला देने वाला है कि इस एक्सीडेंट में कई जानें चली गईं. मैंने एक्सीडेंट के बारे में अधिकारियों से बात की है और प्रभावित लोगों को दी जा रही मदद के बारे में जानकारी इकट्ठा की है. मैंने अधिकारियों को घायलों को बेहतर मेडिकल मदद दिलाने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है. सरकार एक्सीडेंट में जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ खड़ी रहेगी."
डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के मुताबिक, बस में 35 पैसेंजर, दो ड्राइवर और एक क्लीनर मौजूद थे. इनमें से 9 लोगों की मौत हो गई. 7 को CHC चिंतूर में शिफ्ट किया गया है, जो घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूर था. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. हालत जैसे ही थोड़े ठीक हो जाते हैं तो घायलों को भद्राचलम ले जाया जाएगा. लोकल पुलिस और रेस्क्यू टीमें यात्रियों की मदद करने और मलबा हटाने के लिए मौके पर पहुंचीं.