menu-icon
India Daily
share--v1

Indira Gandhi Anniversary: आयरन लेडी इंदिरा की जयंती पर पीएम मोदी, खड़गे सहित तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Indira Gandhi Birth Anniversary: इंदिरा गांधी जी की जन्म जयंती है के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Indira Gandhi Anniversary: आयरन लेडी इंदिरा की जयंती पर पीएम मोदी, खड़गे सहित तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Indira Gandhi Birth Anniversary: आज भारत की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी के नाम से मशहूर स्व: इंदिरा गांधी जी की जन्म जयंती है. इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी के अलावा तमाम बड़े नेताओं ने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा- भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर शक्ति स्थल पर पुष्पांजलि दी.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी दादी को श्रद्धांजली अर्पित की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा -  “भारत के लिए, एक जननायक, प्रधानमंत्री. मेरे लिए, मेरी दादी, मेरी शिक्षिका. देश और लोगों के लिए समर्पण के सिखाए आपके मूल्य, मेरे हर कदम की ताकत हैं, मेरी सोच की शक्ति हैं!”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को उनकी जन्म जयंती के अवसर पर श्रद्धांजली दी. उन्होंने एक्स पर लिखा- “देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन.”


इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1997 को प्रयागराज ( पूर्व में इलाहाबाद) में हुआ था. वह भारत की तीसरी और पहली महिला प्रधानमंत्री थी. वो 1966 से 1977 और फिर 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक भारत की प्रधानमंत्री रही. वो 15 साल 350 दिन तक भारत की पीएम रही थीं.

यह भी पढ़ें- पुलिस ने ही चुराई 1.97 लाख की शराब, 5  पुलिसकर्मियों को किया गया गिरफ्तार