menu-icon
India Daily

गोवा के सभी होटल फुल: मुख्यमंत्री ने कहा- प्रभावशाली लोग फैला रहे गलत मैसेज

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने त्योहारों के दौरान गोवा में पर्यटकों के न आने के दावों पर टिप्पणी की और राज्य के बारे में गलत संदेश भेजने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचना की. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस समय गोवा में पर्यटकों की बाढ़ सी आ गई है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
goa chief minister
Courtesy: x

Goa News: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कुछ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के इस दावे को खारिज कर दिया है कि पर्यटक गोवा छोड़कर दूसरी जगहों पर जा रहे हैं. उन्होंने गोवा के बारे में गलत संदेश भेजने के लिए ऐसे लोगों की आलोचना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी होटल और बीच भरे हुए हैं और उन्होंने इंफ्लुएंसर्स से इन जगहों पर जाने का आग्रह किया.

सावंत की टिप्पणी तब आई जब कुछ प्रभावशाली लोगों ने लगभग सुनसान समुद्र तटों, रेस्तरां और सड़कों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए और दावा किया कि क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान गोवा पर्यटकों से अलग-थलग रहा. हालांकि, मुख्यमंत्री ने इस बात से इनकार किया कि नए साल के जश्न के दौरान गोवा खाली था और कहा कि भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों से आने वाले सभी पर्यटक बड़ी संख्या में राज्य में आ रहे हैं.

गोवा के लिए सभी उड़ानें फुल- सीएम

सावंत ने मंगलवार को एएनआई से कहा, "मैं पूरे देश से आए लोगों का गोवा में स्वागत करता हूं. दिसंबर का महीना गोवा के लिए बहुत महत्वपूर्ण महीना है. हमेशा की तरह, अंतरराष्ट्रीय त्योहारों से लेकर क्रिसमस और 31 दिसंबर तक विभिन्न त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं. गोवा में नवंबर, दिसंबर और जनवरी के महीने पर्यटकों से भरे रहते हैं. यहां सभी होटल भरे हुए हैं और मुझे लगता है कि गोवा के लिए सभी उड़ानें बुक हो चुकी हैं."

सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा गलत संदेश

उन्होंने कहा कि पर्यटकों के स्वागत के लिए लोकप्रिय चर्चों, समुद्र तटों और मंदिरों में आवश्यक बुनियादी ढांचे की व्यवस्था की गई है. नए साल के जश्न के दौरान गोवा खाली होने का दावा करने वाले प्रभावशाली लोगों की आलोचना करते हुए सावंत ने कहा, "कुछ प्रभावशाली लोग सोशल मीडिया पर कहते रहते हैं कि पर्यटक गोवा नहीं आ रहे हैं और अन्य स्थानों पर जा रहे हैं. वे गलत काम कर रहे हैं. वे लोगों को गोवा के बारे में गलत संदेश दे रहे हैं. मैं उनसे यह भी कहना चाहता हूं कि उन्हें खुद आकर तटीय स्थलों को देखना चाहिए."