UP Crime News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में छह दिनों तक मौत से लड़ाई के बाद आखिरकार इशरत जहां जिंदगी की जंग हार गई. वह अपने पासपोर्ट वैरिफिकेशन के लिए कोतवाली थाने में गई थी, जहां सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा की पिस्टल से चली गोली इशरत के सिर में लग गई. इसके बाद छह दिनों तक इशरत का जेएनएमसी में इलाज चला, जहां उसकी मौत हो गई. आरोपी दरोगा फिलहाल फरार है.
जानकारी के मुताबिक मामला छह दिन पहले का है. अलीगढ़ के कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली इशरत जहां अपने पासपोर्ट वैरिफिकेशन के लिए थाना कोतवाली गई थी. तभी हाथ में पिस्टल लिए खड़े दरोगा मनोज कुमार शर्मा से लापरवाही के चलते गोली चल गई. गोली इशरत के सिर में लगी. घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
घटना के बाद आरोपी दरोगा मनोज के खिलाफ केस दर्ज किया गया. बताया गया है कि दरोगा अभी भी फरार है. जिला पुलिस ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराया है. उधर अलीगढ़ पुलिस ने दरोगा के खिलाफ 2000 रुपये का इनाम घोषित किया है. दरोगा के अलावा थाने के हैड मोहर्रिर सुदीप के खिलाफ भी केस दर्ज है. सुदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इशरत जहां की मौत की सूचना पर जिला पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने इशरत के पीड़ित परिवार को सांत्वना दी, साथ ही कहा कि आरोपी किसी भी कीमत पर बच नहीं पाएगा. अलीगढ़ पुलिस इशरत के परिवार के साथ खड़ी है. उधर मामले को लेकर सपा के पूर्व विधायक जमीरुल्लाह खान ने दुख जताया है. उन्होंने अलीगढ़ पुलिस के साथ-साथ प्रदेश सरकार को भी घेरा है. कहा है कि अब योगी सरकार का बुल्डोजर कहां है?