menu-icon
India Daily

बेवफाई के शक ने ले ली एक की जान! दो लड़कों का लिव इन रिलेशन क्यूं बना मौत की वजह, जाने पूरी कहानी

महाराष्ट्र के अकोला में तीन साल से लिव इन में रह रहे दो युवकों के बीच बेवफाई के शक ने खौफनाक मोड़ ले लिया. विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने दूसरे की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

babli
Edited By: Babli Rautela
बेवफाई के शक ने ले ली एक की जान! दो लड़कों का लिव इन रिलेशन क्यूं बना मौत की वजह, जाने पूरी कहानी
Courtesy: Social Media

अकोला: महाराष्ट्र के अकोला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दो युवक पिछले तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. दोनों के बीच समलैंगिक संबंध थे और शुरुआत में उनका जीवन सामान्य तरीके से चल रहा था. लेकिन समय के साथ रिश्ते में शक और अविश्वास ने जगह बना ली. यही शक धीरे धीरे इतना बढ़ गया कि मामला हिंसा और हत्या तक पहुंच गया.

पुलिस के मुताबिक अमोल दिगंबर पवार और नितेश अरुण बीते तीन साल से अकोला शहर के मोठी उमरी इलाके में साथ रह रहे थे. दोनों ने मिलकर एक घर बसाया था. रोजमर्रा के काम बांटकर करना और एक दूसरे का साथ देना उनके जीवन का हिस्सा था. पड़ोसियों को भी शुरुआत में उनके बीच किसी तरह के विवाद की जानकारी नहीं थी. सब कुछ सामान्य दिखता था और दोनों शांतिपूर्ण तरीके से रह रहे थे.

शक ने बिगाड़ दिया रिश्ता

बीते कुछ महीनों से हालात बदलने लगे. नितेश को शक होने लगा कि अमोल किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में है. यह शक धीरे धीरे उनके रिश्ते में तनाव का कारण बन गया. छोटी छोटी बातों पर झगड़े होने लगे. बहस और विवाद अब रोज की बात हो गई. रिश्ते में भरोसा खत्म होता चला गया और गुस्सा बढ़ता गया.

विवाद ने लिया हिंसक रूप

घटना वाली रात नितेश बाहर से अमोल के लिए खाना लेकर आया था. इसी दौरान दोनों के बीच फिर से कहासुनी शुरू हो गई. बहस ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया. गुस्से और अविश्वास में नितेश ने पास पड़ी लाठी और लकड़ी से अमोल के सिर और चेहरे पर हमला कर दिया. हमला इतना तेज था कि अमोल की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद घर में सन्नाटा छा गया.

घटना के अगले दिन सुबह नितेश घर से बाहर निकलकर जोर जोर से चिल्लाने लगा कि अमोल गिर पड़ा है और उसकी मौत हो गई. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और घर के अंदर का मुआयना किया.

पुलिस जांच में हुआ खुलासा

पुलिस ने जब शव की जांच की तो शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए. खासतौर पर सिर और चेहरे पर गहरे वार के निशान थे. इससे साफ हो गया कि यह सामान्य मौत नहीं बल्कि हत्या का मामला है. पुलिस ने नितेश से पूछताछ शुरू की. शुरुआती तौर पर वह गोलमोल जवाब देता रहा लेकिन सख्ती करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पुलिस ने अमोल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. हत्या के आरोप में नितेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि घटना के समय कोई और व्यक्ति तो मौजूद नहीं था और क्या इससे पहले भी दोनों के बीच हिंसा हुई थी.