Akbaruddin Owaisi Controversial Statement: असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के भाई हैं और पहले भी कई बार भड़काऊ बयानों को लेकर चर्चा में आ चुके हैं. विवादित बयान देने में माहिर अकबरुद्दीन ओवैसी ने इस बार पीएम नरेंद्र मोदी, गांधी परिवार समेत विभिन्न नेताओं को लेकर बयान दिए हैं.
अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक सभा में कहा कि अगर अकबर जवाब देने लगेंगे तो सबको खामोश कर देंगे, चाहे वो चाय वाले हों या गांधी. अकबरुद्दीन ने कहा कि चाहे रेड्डी हो या बाबू हो या राव हो हमें सबसे काम करवाने का जादू आता है. जब अकबर ओवैसी बोलते हैं तो ऐसा है जैसा सपेरा बीन बजे तो सब नाचने लगते है. अकबरुद्दीन यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि अकबर असेंबली में खड़ा हो जाता है तो अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो जाती है. सिर्फ असेंबली में नहीं अगर अकबर जवाब देने लगेंगे तो सबको खामोश कर देंगे, चाहे वो चाय वाले हों या गांधी.
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम किसी को नहीं छेड़ते हैं, हम अपने काम में मशरूफ हैं लेकिन हमें छेड़ो मत. उन्होंने कहा वो बस इसलिए खामोश हैं क्योंकि वो नहीं चाहते कि हिन्दू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने वाले लोगों को ताकत मिले. उन्होंने कहा कि आज किसी के पास नफरत की दुकान है तो किसी के पास मोहब्बत की दुकान है. क्या गुजरात का फसाद मोहब्बत की निशानी थी. बाबरी मस्जिद का फसाद मोहब्बत की दुकान है. दुनिया जानती है कि इन्दिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी ने क्या किया.
अकबरुद्दीन ने ये भी कहा कि हमारी इज्जतों को लूटकर तबाह किया गया. हमारी बस्तियों को लूटकर तबाह किया गया. आज भी चेहरे पर दाढ़ी है तो मारा जा रहा है, सर पर टोपी तो गोली मारी जा रही है. लोगों को बीफ के नाम पर मारा जा रहा है, अजान और हिजाब पर पाबंदी की जा रही है. ओवैसी ने कहा कि किसी को भी हमारा सहारा जरूरी है, अब फसल तैयार है काटने का वक्त है. कोई भी तख्त पर हो हमारी मर्जी के बगैर नहीं बैठ सकता.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Assembly Election: बीजेपी में टिकटों के ऐलान से पहले घमासान, जानें कहां बेटी ने किया पिता का विरोध