महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की आज सुबह एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई. मुंबई से बारामती अपने गृहक्षेत्र जा रहे थे, जहां उन्हें स्थानीय निकाय चुनावों के लिए चार रैलियों को संबोधित करना था. लर्नजेट-45 विमान बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया और आग लग गई. इस हादसे में अजीत पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
सुबह करीब 9 बजे यह हादसा हुआ. फ्लाइटराडार 24 के अनुसार, विमान बारामती एयरपोर्ट पर दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश कर रहा था. लर्नजेट-45, जो वीएसआर वेंचर्स कंपनी का था, रनवे से फिसलकर क्रैश हो गया और आग की लपटें उठीं. डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान में पांच लोग सवार थे- अजीत पवार, उनका पीएसओ, एक अटेंडेंट और दो क्रू सदस्य (पायलट और फर्स्ट ऑफिसर). सभी की मौके पर ही मौत हो गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि अजीत पवार एक जननेता थे, जिनका जमीनी स्तर पर गहरा जुड़ाव था. वे मेहनती नेता माने जाते थे, जो महाराष्ट्र के लोगों की सेवा में आगे रहते थे. गरीब और पिछड़ों को सशक्त बनाने की उनकी लगन और प्रशासनिक समझ काबिल-ए-तारीफ थी. उनकी अकाल मृत्यु से बहुत सदमा लगा है और दुख हुआ है. परिवार और लाखों प्रशंसकों को शोक संवेदना. ओम शांति.
Shri Ajit Pawar Ji was a leader of the people, having a strong grassroots level connect. He was widely respected as a hardworking personality at the forefront of serving the people of Maharashtra. His understanding of administrative matters and passion for empowering the poor and… pic.twitter.com/mdgwwGzw4R
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2026
अजीत पवार महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय थे. वे शरद पवार के भतीजे थे और एनसीपी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे. 2023 में पार्टी में विभाजन के बाद उन्होंने अलग गुट बनाया, लेकिन हाल में एकता की बातें चल रही थीं. बारामती उनका गढ़ था, जहां वे हमेशा मजबूत पकड़ रखते थे. स्थानीय चुनावों के लिए आज रैलियां तय थीं, लेकिन दुर्भाग्य से यह सफर आखिरी साबित हुआ.
Indian media reporting the crash of a business jet this morning has claimed the life of Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar and 4 others. The aircraft was attempting a second approach to Baramati Airport when it crashed. https://t.co/0RKiD9sZVU pic.twitter.com/1kcoWgc3I1
— Flightradar24 (@flightradar24) January 28, 2026
अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार, बेटे पार्थ और अन्य परिवारजन दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो चुके हैं. शरद पवार और सुप्रिया सुले भी वहां पहुंच रहे हैं. राज्य सरकार और एनसीपी में शोक की लहर है. हादसे की जांच शुरू हो चुकी है, ताकि कारण स्पष्ट हो सके. पूरा महाराष्ट्र इस अपूरणीय क्षति से स्तब्ध है.