विदेश यात्रा का सपना देखने वालों के लिए एयर इंडिया ने बड़ी खुशखबरी दी है. एयरलाइन ने शनिवार से 'वन इंडिया सेल' की शुरुआत की है, जिसके तहत यात्री देश के किसी भी कोने से यूरोप की उड़ान एक समान किराए पर बुक कर सकेंगे. इस ऑफर ने छोटे शहरों से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए भी यूरोप यात्रा को न सिर्फ आसान बल्कि सुलभ बना दिया है.
एयर इंडिया ने बताया कि इस सेल के दौरान इकॉनमी क्लास का राउंड-ट्रिप किराया 47,000 रुपये तय किया गया है. वहीं प्रीमियम इकॉनमी 70,000 रुपये और बिजनेस क्लास 1,40,000 रुपये में उपलब्ध है. खास बात यह है कि चाहे आप वाराणसी से मिलान के लिए दिल्ली होकर उड़ान भरें या सीधे दिल्ली से जाएं, दोनों ही यात्राओं का किराया समान रहेगा. यानी अब यात्रियों को रूट बदलने या शहर बदलने पर अलग-अलग किराए की चिंता नहीं करनी होगी.
एयर इंडिया ने लंदन हीथ्रो के लिए थोड़ा ज्यादा किराया रखा है. यहां इकॉनमी क्लास का किराया 49,999 रुपये, प्रीमियम इकॉनमी 89,999 रुपये और बिजनेस क्लास 1,69,999 रुपये रखा गया है. पेरिस, मिलान और फ्रैंकफर्ट जैसे प्रमुख शहरों के साथ यह ऑफर यात्रियों को कई विकल्प देता है.
इस प्रमोशनल ऑफर के तहत हर टिकट पर एक बार मुफ्त डेट चेंज की सुविधा दी गई है. यानी अगर किसी कारण से यात्रा की तारीख बदलनी पड़े तो इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. यह सुविधा खासतौर पर बिजनेस ट्रैवलर्स और परिवारों के लिए बेहद उपयोगी है. इसके अलावा एयर इंडिया के महाराजा क्लब मेंबर्स को ऑनलाइन बुकिंग पर सुविधा शुल्क माफ और अतिरिक्त बचत का लाभ मिलेगा.
यह सेल 8 सितंबर से शुरू हो गई है और टिकट 31 मार्च 2026 तक की यात्रा के लिए वैध रहेंगे. बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, एयरपोर्ट टिकट काउंटर और कस्टमर सर्विस सेंटर के जरिए की जा सकती है. सीमित सीटों के कारण यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे जल्द से जल्द टिकट बुक करें. साथ ही प्रोमो कोड FLYAI इस्तेमाल करने पर प्रति यात्री 3,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी.