menu-icon
India Daily

दिल्ली के बाद मुंबई की हवा भी खराब, प्रदूषण के चलते लगा GRAP-4

मुंबई अब दिल्ली के साथ जहरीली हवा वाले शहरों की सूची में शामिल हो गया है और बढ़ते प्रदूषण स्तर को रोकने के लिए GRAP के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 Mumbai air quality
Courtesy: Photo- @NalinisKitchen

मुंबई:  दिल्ली की हवा पिछले दो महीने से जहरीली है. अब देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की हवा भी खराब हो गई है.  मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) 4 के तहत कुछ इलाकों में कड़े प्रतिबंध लागू हो गए हैं. 

मुंबई अब दिल्ली के साथ जहरीली हवा वाले शहरों की सूची में शामिल हो गया है और बढ़ते प्रदूषण स्तर को रोकने के लिए GRAP के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं. मुंबई के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' और 'गंभीर' स्तर को पार कर जाने के बाद नगर निगम अधिकारियों ने GRAP 4 के तहत प्रतिबंध लागू करना शुरू कर दिया है. इन इलाकों में मझगांव, देवनार, मलाड, बोरीवली पूर्व, चकला-अंधेरी पूर्व, नेवी नगर, पवई और मुलुंड शामिल हैं.

निर्माण और धूल पैदा करने वाली गतिविधियों पर रोक

मुंबई के नगर निकाय, बृहन्मुंबई नगर निगम ने इन इलाकों में निर्माण और धूल पैदा करने वाली गतिविधियों पर रोक लगा दी है और दर्जनों निर्माण स्थलों पर नज़र रखी जा रही है. 50 से ज़्यादा निर्माण स्थलों को काम रोकने/बंद करने के नोटिस जारी किए गए हैं. बेकरी और मार्बल काटने वाली इकाइयों सहित छोटे उद्योगों को स्वच्छ प्रक्रियाओं को अपनाने या कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. नगर निगम अधिकारियों ने प्रदूषण नियंत्रण उपायों को लागू करने और उत्सर्जन पर नजर रखने के लिए हर वार्ड में उड़न दस्ते तैनात किए हैं.

मुंबई के कई इलाकों में AQI  'बेहद खराब'

पिछले कुछ हफ़्तों में मुंबई के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बेहद खराब' और 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया है. निवासियों को आँखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ़ और गले में खराश की शिकायत हो रही है, बिल्कुल दिल्ली के लोगों की तरह. कई हस्तियां सोशल मीडिया पर शहर की वायु गुणवत्ता को लेकर अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रही हैं. 

शहर की कांग्रेस इकाई ने 'मुंबई स्वच्छ वायु कार्य योजना' जारी की है. इस योजना में स्वच्छ वायु को मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता देने प्रदूषणकारी गतिविधियों की चौबीसों घंटे निगरानी करने, दस लाख पेड़ लगाने और वाहनों, निर्माण कार्यों तथा उद्योगों के लिए सख्त प्रदूषण मानदंड लागू करने का प्रस्ताव है. 

पिछले हफ़्ते, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में वृद्धि की समीक्षा के लिए आयोजित BMC की बैठक में तत्काल उपायों की आवश्यकता पर चर्चा की गई थी. नगर आयुक्त डॉ. भूषण गगरानी ने कहा था कि अगर लगातार तीन दिनों तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 के पार चला गया, तो GRAP 4 के तहत प्रतिबंध लागू हो जाएंगे.