menu-icon
India Daily

DGCA ने एयर इंडिया को दिए बोइंग 787 बेड़े की सुरक्षा जांच के आदेश, अब हर उड़ान से पहले करनी होंगी ये सभी जांच

गुरुवार को अहमदाबाद में हुए घातक विमान हादसे के बाद डीजीसीए ने एयर इंडिया को उसके बोइंग 787 बेड़े के तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त रखरखाव करने का आदेश दिया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
After Ahmedabad plane crash DGCA orders Air India to conduct safety check on Boeing 787 fleet

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को एयर इंडिया को अपने बोइंग 787-8 और 787-9 बेड़े की सुरक्षा जांच को और सघन करने का निर्देश दिया. हालांकि डीजीसीए ने स्पष्ट किया कि अभी बोइंग 787 बेड़े की उड़ानों को रोका नहीं गया है.

गुरुवार को अहमदाबाद में हुए घातक विमान हादसे के बाद डीजीसीए ने एयर इंडिया को उसके बोइंग 787 बेड़े के तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त रखरखाव करने का आदेश दिया है. डीजीसीए की नोटिफिकेशन के अनुसार एयर इंडिया को निम्नलिखित जांचें करनी होंगी...

15 जून 2025 से भारत से उड़ान भरने से पहले एक बार की जांच:

  • ईंधन पैरामीटर निगरानी और संबंधित सिस्टम की जांच.
  • केबिन एयर कंप्रेसर और संबंधित सिस्टम की जांच.
  • इलेक्ट्रॉनिक इंजन नियंत्रण-सिस्टम टेस्ट.
  • इंजन ईंधन चालित एक्ट्यूएटर-ऑपरेशनल टेस्ट और तेल प्रणाली जांच.
  • हाइड्रोलिक सिस्टम की सर्विसेबिलिटी जांच.
  • टेक-ऑफ पैरामीटर्स की समीक्षा.
  • अगली सूचना तक ट्रांजिट निरीक्षण में ‘फ्लाइट कंट्रोल इंस्पेक्शन’ शामिल करना.
  • दो सप्ताह के भीतर पावर एश्योरेंस जांच.
  • पिछले 15 दिनों में बोइंग 787-8/9 पर बार-बार आई खराबियों की समीक्षा के आधार पर रखरखाव कार्रवाई का समापन.
  • इन जांचों की रिपोर्ट डीजीसीए को समीक्षा के लिए प्रस्तुत करनी होगी.

कैसे हुआ था हादसा
यह निर्देश अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने वाले बोइंग 787-7 ड्रीमलाइनर के दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद आया. विमान में चालक दल सहित 242 लोग सवार थे. हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया और उसे चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती किया गया है.