अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को एयर इंडिया को अपने बोइंग 787-8 और 787-9 बेड़े की सुरक्षा जांच को और सघन करने का निर्देश दिया. हालांकि डीजीसीए ने स्पष्ट किया कि अभी बोइंग 787 बेड़े की उड़ानों को रोका नहीं गया है.
गुरुवार को अहमदाबाद में हुए घातक विमान हादसे के बाद डीजीसीए ने एयर इंडिया को उसके बोइंग 787 बेड़े के तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त रखरखाव करने का आदेश दिया है. डीजीसीए की नोटिफिकेशन के अनुसार एयर इंडिया को निम्नलिखित जांचें करनी होंगी...
15 जून 2025 से भारत से उड़ान भरने से पहले एक बार की जांच:
In light of the AI-171 accident on 12.06.2025, DGCA issues directives to Air India to carry out additional maintenance actions on B787-8/9 aircraft equipped with Genx engines with immediate effect.@RamMNK @mohol_murlidhar @dgca pic.twitter.com/L8YCJ1FVVT
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) June 13, 2025
कैसे हुआ था हादसा
यह निर्देश अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने वाले बोइंग 787-7 ड्रीमलाइनर के दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद आया. विमान में चालक दल सहित 242 लोग सवार थे. हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया और उसे चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती किया गया है.