Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना ने पूरे विश्व को झकझोर कर रख दिया है. इस दुखद हादसे पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली कियांग ने भारत और ब्रिटेन के नेताओं को शोक संदेश भेजकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. इस हादसे में 265 लोगों की जान चली गई, जिसने न केवल भारत बल्कि वैश्विक समुदाय को भी शोक में डुबो दिया.
गुरुवार को लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान (एआई 171) अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही पलों बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से 241 की मौत हो गई, जबकि मेडिकल कॉलेज परिसर में मौजूद 24 लोगों की भी जान चली गई. विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई, और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे. इस हादसे में केवल एक ब्रिटिश नागरिक ही जीवित बचा.
शी जिनपिंग का शोक संदेश
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे अपने संदेश में इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, उन्होंने कहा, “चीनी सरकार और जनता की ओर से मैं इस दुर्घटना में जानमाल के नुकसान पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं शोक संतप्त परिवारों और घायलों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.” इसके अलावा, शी ने ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय को भी एक अलग शोक संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने ब्रिटिश नागरिकों की मृत्यु पर दुख जताया.
ली कियांग की संवेदना
चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने भी इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर को शोक संदेश भेजा. उन्होंने इस दुखद घटना में प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की.