Afghanistan Foreign Minister PC: बवाल के बाद अफगान विदेश मंत्री का यू-टर्न! नई दिल्ली में दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस, महिला पत्रकारों को किया आमंत्रित
Afghanistan Foreign Minister PC: विवाद के बीच, अफगान विदेश मंत्री ने महिला पत्रकारों को आमंत्रित करते हुए एक और प्रेस वार्ता की घोषणा की.
Afghanistan Foreign Minister PC: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने रविवार को नई दिल्ली में एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें इस बार महिला पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है. इससे पहले मीडिया से बातचीत में उन्हें शामिल न करने पर कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी. मुत्तकी, जो एक हफ़्ते के भारत दौरे पर हैं, ने शुक्रवार शाम एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया था, जिसकी व्यापक आलोचना हुई क्योंकि महिला पत्रकारों को "आमंत्रित नहीं" किया गया था. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और इंडियन विमेंस प्रेस कॉर्प्स (IWPC) समेत कई पत्रकार संगठनों ने इस कदम की भेदभावपूर्ण बताकर निंदा की थी.
दोनों संगठनों ने कहा कि महिला पत्रकारों पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय को किसी भी आधार पर उचित नहीं ठहराया जा सकता, जिसमें वियना कन्वेंशन के तहत राजनयिक विशेषाधिकार भी शामिल है. बढ़ती आलोचना का सामना करते हुए, अफगान विदेश मंत्री की टीम ने रविवार की प्रेस वार्ता के लिए नए निमंत्रण जारी किए, तथा इसे सभी मीडिया कर्मियों के लिए खुला एक समावेशी कार्यक्रम बताया.
तालिबान मंत्री भारत दौरे पर
तालिबान के एक वरिष्ठ नेता मुत्ताकी 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के लिए गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे. उनकी यह यात्रा तालिबान सरकार द्वारा महिलाओं के अधिकारों, शिक्षा और सार्वजनिक भागीदारी को प्रतिबंधित करने वाली अपनी नीतियों पर चल रही आलोचना के बावजूद क्षेत्रीय देशों के साथ फिर से जुड़ने के प्रयासों के बीच हो रही है.
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी का रविवार को ताजमहल देखने का कार्यक्रम तय था. लेकिन उनके आगमन से कुछ घंटे पहले ही यह दौरा रद्द कर दिया गया. डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि 'मौलवी आमिर खान मुत्ताकी का दौरा रद्द कर दिया गया है, फिलहाल किसी नए कार्यक्रम की जानकारी नहीं है.'
और पढ़ें
- 'बड़ी गलती की इंदिरा गांधी ने जान देकर चुकाई कीमत', 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम का बड़ा बयान
- जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी ने चला बड़ा दांव, इन 3 नेताओं को उतारा चुनावी मैदान में
- PM Modi-Anthropic CEO Meeting: भारत बनेगा AI की नई ताकत, PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले Anthropic CEO; जानें किन क्षेत्रों का बदलेगा भविष्य