उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा के बीच एक बार फिर से सियासी जंग छिड़ गई है. शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने मुंबई कोस्टल रोड के किनारे खुले स्थानों पर होर्डिंग लगाने के संबंध में बीएमसी को पत्र लिखकर एक शिकायत दी है. इस पर शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने पलटवार करते हुए कहा कि बीएमसी को बेवजह लव लेटर मत भेजिए.
दरअसल आदित्य ठाकरे ने बृहन्मुंबई नगर निगम के नगर आयुक्त को लिखा एक पत्र सोशल मीडिया पर एक्स पर साझा किया है.इस पर पलटवार करते हुए भाजपा के सहयोगी शिवसेना के नेता ने आदित्य ठाकरे पर जमकर पलटवार किया है.
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, "हमें जानकारी मिली है कि भाजपा-नीत सरकार ने तटीय सड़क उद्यानों के हाजी अली और अमर संस पार्क/ब्रीच कैंडी के खुले स्थानों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाने की योजना बनाई है...उन्होंने तटीय सड़क के निर्माण में देरी की है. उन्होंने लागत बढ़ा दी है. चुनावी श्रेय के लिए, उन्होंने बिना योजना के गलत लेन खोल दी.भूनिर्माण और बागवानी पर स्थानीय एमपी/एमएलए/एएलएम के साथ बिल्कुल भी बातचीत या संवाद नहीं किया गया...लेकिन उन्होंने तटीय सड़क के किनारे प्रस्तावित खुले स्थानों में कम से कम 4-5 होर्डिंग लगाने के लिए जगह बना ली है, वह भी तब जब खुले स्थान नागरिकों के लिए खुले भी नहीं हैं..."
Shiv Sena (UBT) leader Aaditya Thackeray tweets, "We have got information that the BJP- mindhe regime has planned to prop up huge hoardings in the open spaces near Haji Ali and Amarsons Park/ Breach Candy open spaces of the coastal road gardens...They’ve delayed the coastal road.… pic.twitter.com/jHSf7jMdPh
— ANI (@ANI) August 5, 2024Also Read
ठाकरे ने आगे लिखा, 'सुनने में यह भी आ रहा है कि कोस्टल रोड से सटे टाटा गार्डन और हाजी अली गार्डन में भाजपा के ठेकेदार मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए कई होर्डिंग्स को मंजूरी दी गई है. ये दोनों स्थान तटीय विनियमन क्षेत्र' (सीआरजेड) 2 के अंतर्गत आते हैं और ये बगीचा है, जहां बच्चे और वरिष्ठ नागरिक दिन भर घूमते रहते हैं, एक और नागरिकों की जान खतरे में डाली जा रही है. वहीं दूसरी ओर इन होर्डिंग्स से मुंबई नगर निगम को मामूली राजस्व मिलेगा'.
उन्होंने आगे कहा, 'मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि इन अनुबंधों को तुरंत रद्द करें और वित्तीय अनियमितताओं के लिए इन दोनों निविदाओं की विस्तृत जांच करें.' वहीं शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा, 'फालतू के मुद्दों पर बीएमसी के नगर आयुक्त को लव लेटर लिखने के बजाय मुंबई के विकास के लिए वास्तविक एजेंडा पेश करें'.