menu-icon
India Daily

सबसे महंगा शहर है मुंबई, सबसे सस्ता पाकिस्तान का इस्लामाबाद, शहरों की रैंकिंग जान लीजिए

मर्सर की कॉस्ट ऑफ डेटा लिविंग रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई देश का सबसे महंगा शहर है. वहीं राजधानी दिल्ली भी महंगाई में कोई खास पीछे नहीं है. हैदराबाद 202वें स्थान पर हैं, तो वहीं पुणें 205वें स्थान और कोलकाता 207वें स्थान पर है. इंटरनेशनल लेवल पर हांगकांग, सिंगापुर और ज्यूरिख सबसे महंगा शहर है.

India Daily Live
Mumbai
Courtesy: Social Media

इंटरनेशनल वर्कर्स के रहने के लिए दुनिया का कौन सा सबसे मंहगा शहर है. इस सवाल का जवाब आप सबको पता होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश यानी भारत में सबसे महंगा शहर कौन है? जान हैरानी होगी कि महानगरी मुंबई अब देश का पहला सबसे मंहगा शहर बन गया है. हाल ही में मर्सर ने कॉस्ट ऑफ डेटा लिविंग रिपोर्ट को जारी किया है. इसके रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 में इंटरनेशनल वर्कर्स के लिए हांगकांग, सिंगापुर और ज्यूरिख सबसे महंगा शहर है और भारत में मुंबई.

इन तीनों शहरों ने पिछले वर्ष की तुलना में मर्सर की रैंकिंग में अपना स्थान बरकरार रखा है. जबकि सबसे कम लागत वाले शहर इस्लामाबाद, लागोस और अबुजा रहने की लागत के मामले में सबसे निचले स्थान पर है. वहीं भारत में मुंबई सबसे ऊपर है जबिक वैश्विक स्तर पर यह 136वें स्थान पर है. वहीं पिछले साल से 11 पायदान ऊपर है. इससे मुंबई भारत में प्रवासियों के लिए सबसे महंगा शहर बन गया है, जबकि दुनिया में 165वें स्थान से चार अंक ऊपर है. 

हैदराबाद 202वें स्थान पर

चेन्नई पांच अंक और बेंगलुरू छह अंक नीचे लुढ़क गया गया है. हैदराबाद 202वें स्थान पर हैं, तो वहीं पुणें 205वें स्थान और कोलकाता 207वें स्थान पर है. मर्सर की  कॉस्ट ऑफ लिविंग सिटी रैंकिंग 2024 सूची में वैश्विर गतिशीलता के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए दुनिया के 226 शहरों का विश्वलेषण किया गया. सूची में आवास, परिवहन, भोजन, कपड़े और मनोरंजन जैसी 200 से अधिक वस्तुओं की लागत का अनुमान किया गया है. 

मुंबई क्यों बना महंगा शहर?

मर्सर ने कॉस्ट ऑफ डेटा लिविंग रिपोर्ट में बता है कि मुंबई में पर पर्सनल केयर, एनर्जी एंड यूटिलिटी, ट्रांसपोर्टेशन और मकान का किराया काफी महंगा है. इसलिए यह भारत का पहला महंगा शहर बन गया है. 

सबसे महंगी जगह

रहने के लिए शीर्ष 10 सबसे महंगी जगहों में से यूरोपीय शहर प्रमुख रूप से शामिल हैं. जिसमें 4 स्विस शहरों के अलावा, लंदन 8वें स्थान पर शीर्ष 10 रैंकिंग में शामिल हो गया है. क्षेत्र के अन्य महंगे शहरों में कोपेनहेगन, वियना,पेरिस और एम्स्टर्डम शामिल है. 

कराची, बिश्केक और इस्लामाबाद है सस्ता शहर 

रिपोर्ट के अनुसार, हांगकांग और सिंगापुर के अलावा, एशिया के अन्य सबसे महंगे शहरों में शंघाई, बीजिंग और सियोल शामिल हैं. ये शहर पिछले साल भी दुनिया के कास्टिलियेस्ट शहरों की सूची में शामिल थे. इस सूची में सबसे कम महंगे शहरों में कराची, बिश्केक और इस्लामाबाद हैं.