menu-icon
India Daily

'बीजेपी को बंगाल में हराने की ताकत सिर्फ हमारे पास', मालदा रैली में बोले अभिषेक बनर्जी

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने मालदा में कहा कि पश्चिम बंगाल में केवल तृणमूल कांग्रेस ही बीजेपी को लगातार हराने की ताकत रखती है और प्रवासी मजदूरों के उत्पीड़न पर संसद में आवाज उठेगी.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
'बीजेपी को बंगाल में हराने की ताकत सिर्फ हमारे पास', मालदा रैली में बोले अभिषेक बनर्जी
Courtesy: social media

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजनीति में विधानसभा चुनाव 2026 से पहले सरगर्मी तेज हो गई है. इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने मालदा में प्रवासी मजदूरों की एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने न सिर्फ टीएमसी की राजनीतिक ताकत का दावा किया, बल्कि बंगाली भाषियों के साथ हो रहे कथित भेदभाव और साजिशों का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया.

केवल टीएमसी ही बीजेपी को हराने में सक्षम

मालदा की जनसभा में अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कई राजनीतिक दल मौजूद हैं, जिनमें कांग्रेस, सीपीआई(एम) और बीजेपी शामिल हैं, लेकिन इतिहास गवाह है कि बीजेपी को बार-बार हराने का काम सिर्फ तृणमूल कांग्रेस ने किया है. उन्होंने कहा कि जनता को भ्रम से बाहर निकलकर यह समझना होगा कि बीजेपी के खिलाफ वास्तविक लड़ाई केवल टीएमसी ही लड़ रही है.

बंगाली बोलने पर जेल? बीजेपी पर सीधा सवाल

अभिषेक बनर्जी ने बंगाली भाषी प्रवासी मजदूरों के कथित उत्पीड़न का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सिर्फ बंगाली बोलने के कारण लोगों को बांग्लादेशी बताकर जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने सवाल किया कि अगर भाषा ही अपराध है, तो फिर सुवेंदु अधिकारी, खगन मुर्मू और दिलीप घोष को भी जेल क्यों नहीं भेजा जाता, क्योंकि वे भी बंगाली बोलते हैं.

राजनीतिक साजिश और गुप्त समझौते का आरोप

टीएमसी नेता ने बिना नाम लिए कुछ दलों पर बीजेपी से अंदरूनी समझौता करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि समय आने पर जनता को सब कुछ पता चल जाएगा. उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि आने वाले दिनों में बड़े राजनीतिक खुलासे हो सकते हैं.

हुमायूं कबीर पर तीखा हमला

अभिषेक बनर्जी ने निलंबित टीएमसी नेता हुमायूं कबीर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 2019 में बीजेपी का उम्मीदवार था, वही आज बीजेपी की मदद कर रहा है. बाबर के नाम पर मस्जिद बनाने की घोषणा को उन्होंने लोगों को गुमराह करने वाला कदम बताया और कहा कि कोई भी धर्म नफरत और हिंसा की शिक्षा नहीं देता.

2026 चुनाव को लेकर आत्मविश्वास और एकता की अपील

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि आने वाले वर्षों में बीजेपी को बंगाल में करारी हार मिलेगी, बशर्ते जनता एकजुट रहे. उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां विपक्ष की आपसी फूट के कारण बीजेपी को फायदा मिला. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रवासी मजदूरों के उत्पीड़न का मुद्दा आगामी संसद सत्र में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा.