menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: अगले 72 घंटों में होगी जोरदार बारिश, कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इनके अलावा ओडिशा, असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है. सिक्किम, मणिपुर और मिजोरम में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, पुडुचेरी और नागालैंड के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Weather Update
Courtesy: x

Weather Update:  मानसून की बारिश ने इन दिनों कई इलाकों में जिंदगी की रफ्तार थाम दी है. बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन देखने को मिल रहा है. सड़कों पर मलबा गिरने से यातायात भी बाधित हो रहा है. कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में कई ऐसे रास्ते हैं, जहां चट्टानें खिसक गई हैं और मलबे के कारण राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश हो रही है. पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, जहाँ तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादलों ने डेरा डाल रखा है. बिहार और झारखंड के कई इलाकों में बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

यूपी और बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग की मानें तो 10 जुलाई का दिन यूपी में आसान नहीं रहने वाला है. आईएमडी ने मेरठ, लखनऊ, आगरा, बलिया, गोरखपुर, वाराणसी, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर समेत 15 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है. कई जगहों पर बिजली गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है.

बिजली गिरने की आशंका

बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा गया है. इसके अलावा, बिहार के 11 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में कुछ जगहों पर बारिश के साथ-साथ तूफान आने की भी संभावना है. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और सीवान में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने सारण, गया, नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर और भागलपुर में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है. तमिलनाडु, केरल और गोवा में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

इनके अलावा ओडिशा, असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है. सिक्किम, मणिपुर और मिजोरम में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, पुडुचेरी और नागालैंड के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं.