menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam 7 September 2025: आज फटेगा बादलों का कहर! दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान का अलर्ट, जानें आपके शहर का हाल

Aaj Ka Mausam 7 September 2025: 7 सितंबर 2025 को मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में आज आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं, यूपी और बिहार के लोगों को फिलहाल राहत मिलेगी, लेकिन अगले दिनों में फिर से मौसम बिगड़ सकता है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aaj Ka Mausam 7 September 2025
Courtesy: Social Media

Aaj Ka Mausam 7 September 2025: देशभर में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश और खराब मौसम ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. दिल्ली में बारिश का अलर्ट है. वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार में लोगों को फिलहाल बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 7 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान समेत कई राज्यों के लिए नया अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश से राहत मिलने की संभावना कम है. मौसम विभाग के मुताबिक, दोपहर या शाम तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आंधी-तूफान की चेतावनी भी जारी की गई है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर घटने लगा है, जिससे बाढ़ की स्थिति में थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, लगातार हो रही बारिश से जलभराव और यातायात की दिक्कतें अभी भी बनी हुई हैं.

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में राहत

उत्तर प्रदेश में आज कई जिलों में बारिश से राहत रहेगी. हालांकि, दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), गाजियाबाद और बागपत में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. IMD के अनुसार 8 और 9 सितंबर को यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, 10 सितंबर को पूर्वी यूपी और 11 सितंबर को पूरे प्रदेश में बारिश का अनुमान है.

बिहार में कल से फिर बढ़ेगा खतरा

बिहार में आज यानी 7 सितंबर को भारी बारिश से राहत मिलेगी. लेकिन मौसम विभाग ने कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई है. 9 सितंबर को पूरे राज्य में आंधी-बिजली और भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद 10 सितंबर से दक्षिण बिहार में बारिश का दौर फिर तेज हो सकता है. 11 से 13 सितंबर तक अलग-अलग जिलों में लगातार येलो अलर्ट रहेगा.

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान में इस समय सबसे ज्यादा खतरा बारिश का बना हुआ है. वहीं, जोधपुर, जैसलमेर, पाली, राजसमंद और उदयपुर जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. लगातार बारिश ने यहां जनजीवन प्रभावित कर दिया है. कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन चुकी है और सड़क मार्गों पर यातायात बाधित है.

अगस्त में जमकर बारिश झेल चुके मध्य प्रदेश को अब थोड़ी राहत मिली है. आज यानी 7 सितंबर को यहां भारी बारिश का खतरा नहीं है. नदियों का जलस्तर धीरे-धीरे घटने की संभावना जताई गई है.

देशभर के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
दिल्ली 32°C 26°C
मुंबई 27°C 26°C
कोलकाता 32°C 27°C
चेन्नई 33°C 28°C
लखनऊ 33°C 27°C
पटना 33°C 28°C
रांची 29°C 23°C
चंडीगढ़ 31°C 26°C
शिमला 23°C 16°C
भोपाल 28°C 22°C
जयपुर 29°C 24°C

Topics