menu-icon
India Daily

खतरनाक होंगे अगले 36 घंटे, मोंथा तूफान से देशभर में मचेगा हाहाकार, मौसम का अलर्ट जारी

अगले 36 घंटे देशभर में मौसम के लिहाज से बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. आईएमडी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, तेज आंधी, वज्रपात और पहाड़ों में बर्फबारी का दौर शुरू होगा.

babli
Edited By: Babli Rautela
खतरनाक होंगे अगले 36 घंटे, मोंथा तूफान से देशभर में मचेगा हाहाकार, मौसम का अलर्ट जारी
Courtesy: Social Media

Aaj Ka Mausam: भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले 36 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है. मोंथा तूफान और पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम बिगड़ने वाला है. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान है. वहीं, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

आईएमडी के अनुसार, 4 नवंबर से लेकर 6 नवंबर तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय रहने की संभावना है. इसके कारण आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर वज्रपात और आंधी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.

उत्तर प्रदेश में बारिश और ठंड का दोहरा असर

उत्तर प्रदेश में सोमवार को मोंथा तूफान और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश के बाद पछुआ हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में गिरावट होगी और सर्दी बढ़ेगी.

आईएमडी ने बताया कि पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बूंदाबांदी और बौछारे गिरने की संभावना है. इससे रबी फसलों पर असर पड़ सकता है और किसानों को नुकसान झेलना पड़ सकता है.

उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी का अलर्ट

4 नवंबर से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव रहेगा. कुल्लू, शिमला, मंडी, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति जैसे इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो सकता है.

उत्तराखंड में 5 नवंबर को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. इसके कारण तापमान माइनस तक गिर सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पहाड़ी इलाकों में सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं और स्थानीय लोगों को सतर्क रहना चाहिए.

दिल्ली में बदलेगा मौसम, हवा हुई जहरीली

राजधानी दिल्ली में सोमवार को हल्का कोहरा और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. यानी सर्दी दस्तक दे रही है.

हालांकि, प्रदूषण का स्तर अभी भी बेहद खराब है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. सीपीसीबी ने सलाह दी है कि लोग सुबह और शाम के समय अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें.

बिहार और राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी

बिहार में मोंथा तूफान का असर अभी जारी है. पटना, गया, मुज़फ्फरपुर, भागलपुर और किशनगंज सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 4 नवंबर से तापमान में गिरावट होगी और कोहरा बढ़ेगा.

राजस्थान में भी नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा में तीन और चार नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके बाद न्यूनतम तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.