menu-icon
India Daily

तारापुर में दिखी एनडीए की एकजुटता, जनसभा में सम्राट चौधरी ने छुए नीतीश के पैर, CM बोले- 'ये तो कमाल का काम करते हैं'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तारापुर में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के समर्थन में जनसभा की. सम्राट ने मंच पर नीतीश के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, जबकि सीएम ने उनकी जमकर तारीफ की.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
samrat chehra - nitish kumar
Courtesy: social media

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की राजनीतिक गर्मी बढ़ने लगी है. रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तारापुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और अपने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के समर्थन में जनसभा की.

इस दौरान सम्राट ने मंच पर नीतीश के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया और जनता से कहा- 'ये बहुत बढ़िया काम करते हैं.' नीतीश के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी है.

सम्राट चौधरी ने छुए नीतीश कुमार के पैर

तारापुर में आयोजित जनसभा के दौरान भावनात्मक नजारा देखने को मिला जब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छू लिए. नीतीश ने उन्हें माला पहनाई और कंधे पर हाथ रखकर कहा 'सम्राट बहुत बढ़िया काम करते हैं.' तारापुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे सम्राट के समर्थन में नीतीश ने जनता से उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की.

मुख्यमंत्री ने की सम्राट की जमकर तारीफ

अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने कहा कि सम्राट सरकार में उत्कृष्ट काम कर रहे हैं और उन्होंने कहा, 'हमारे साथ जो पहले थे, उन्हें कह दिया कि अब ये (सम्राट) ही रहेंगे.' उन्होंने आगे कहा कि तारापुर और खगड़गपुर के लोग अगर सम्राट को विधायक बनाते हैं, तो क्षेत्र का और अधिक विकास होगा. मुख्यमंत्री ने सम्राट की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे एक-एक काम को गहराई से समझते हैं और जनता की सेवा के लिए समर्पित हैं.

तारापुर और खगड़गपुर मेरा परिवार

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि वे तारापुर और खगड़गपुर के बेटे हैं और यहां के लोगों के सपनों को पूरा करना उनका वादा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयां छुई हैं 'बिहार में सड़कों का जाल बिछा, घर-घर बिजली पहुंची. अब आपकी जिम्मेदारी है कि आप मुझे भारी मतों से जिताकर पटना भेजें, ताकि मैं नीतीश जी को और मजबूती दे सकूं.'

नीतीश ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

हवेली खगड़गपुर में हुई जनसभा में मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के शासनकाल में मुंगेर जिले में कई योजनाएं पूरी हुईं. '2005 से पहले अपराध चरम पर था, अब अमन-शांति है. बिहार में 430 नई योजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिनमें मुंगेर की 10 प्रमुख योजनाएं शामिल हैं.' उन्होंने बताया कि तारापुर में 141 ग्रामीण सड़कों और पुलों का निर्माण कराया गया है, जिससे गांवों की कनेक्टिविटी बढ़ी है.

आरजेडी शासनकाल पर नीतीश का निशाना

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में आरजेडी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार अपराध और अराजकता का प्रतीक बन गया था, लेकिन एनडीए सरकार ने राज्य में शांति और विकास की नई परंपरा शुरू की. उन्होंने कहा कि बिहार आज केंद्र सरकार के सहयोग से तेजी से आगे बढ़ रहा है. 'हम लोगों का राज्य लगातार विकास के रास्ते पर है और जनता के सहयोग से इसे और ऊंचाई पर ले जाएंगे.'