menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: मानसून अलर्ट, 16 राज्यों में 3 दिन तक लगातार होगी भारी बारिश, बिजली गिरने की संभावना

चंडीगढ़ और देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. आंधी-तूफान आ सकते हैं. साथ ही तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Aaj Ka Mausam
Courtesy: Pinterest

Weather Update: भारत के अधिकांश हिस्सों में मौसम खराब है, जिसके चलते कई जगहों पर बारिश और तूफान देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है. उत्तर प्रदेश समेत पूर्वोत्तर राज्यों में भी मौसम बदल सकता है. वैसे, अरुणाचल प्रदेश और पुडुचेरी के कई इलाकों में सुबह-सुबह बारिश देखने को मिली है. मानसून के बादल भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

एक-दो दिन में मानसून बिहार में प्रवेश कर सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आप नीचे दिए गए लेख को पढ़कर जान सकते हैं कि किस राज्य में कैसा मौसम रहने वाला है.

इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 3 जून यानी आज कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इनके अलावा उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

चंडीगढ़ और देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. आंधी-तूफान आ सकते हैं. साथ ही तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है.

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में भी बारिश के आसार हैं, यहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

यहां भी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय और मणिपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इनके अलावा नागालैंड और मिजोरम में भी भारी बारिश की आशंका है. इस इलाके में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में भी लगातार दो दिनों तक बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हो सकती है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा और केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.