menu-icon
India Daily

'तुम्हारा दोस्त चीन में है', UN में आतंकियों को बचाने के लिए शशि थरूर ने पाकिस्तान, बीजिंग पर बोला जोरदार हमला, सामने आया वीडियो

थरूर ने ब्राजील के राजदूत सेल्सो अमोरिम के साथ चर्चा में UNSC में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हम सुरक्षा परिषद में नहीं हैं, और न ही आप हैं. हमें इस स्थिति को बदलना होगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Shashi Tharoor strongly attacked Pakistan, Beijing for saving terrorists in UN

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में आतंकी समूहों के उल्लेख को रोकने के लिए पाकिस्तान और चीन की भूमिका की कड़ी आलोचना की. सर्वदलीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे थरूर ने लश्कर-ए-तैयबा समर्थित 'रेजिस्टेंस फ्रंट' को संयुक्त राष्ट्र में संरक्षण देने के लिए बीजिंग को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, "हम बार-बार रेजिस्टेंस फ्रंट के बारे में UN सैंक्शन्स कमेटी को सूचित करते रहे हैं. जब भारत ने सुरक्षा परिषद के मित्र देशों को प्रेस बयान में रेजिस्टेंस फ्रंट का उल्लेख करने के लिए प्रोत्साहित किया, तो मुझे खेद है कि पाकिस्तान सरकार ने, आपके दोस्त चीन के समर्थन से, उस नाम को हटा दिया, जिससे उसका कोई उल्लेख नहीं रहा." 

UNSC में सुधार की मांग

थरूर ने ब्राजील के राजदूत सेल्सो अमोरिम के साथ चर्चा में UNSC में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "हम सुरक्षा परिषद में नहीं हैं, और न ही आप हैं. हमें इस स्थिति को बदलना होगा. हमें और आपको एक साथ परिषद में होना चाहिए." यह बयान भारत और ब्राजील जैसे देशों के लिए वैश्विक मंच पर अधिक प्रतिनिधित्व की मांग को रेखांकित करता है. थरूर का यह बयान वैश्विक स्तर पर आतंकवाद से निपटने में भू-राजनीतिक गठबंधनों के कारण भारत के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करता है.

ब्राजील यात्रा और कोलोराडो हमले पर प्रतिक्रिया
थरूर के नेतृत्व में भारतीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल वर्तमान में ब्राजील में है और कल अमेरिका रवाना होगा. ब्रासीलिया हवाई अड्डे पर भारतीय दूतावास के चार्ज डी'अफेयर्स संदीप कुमार कुजूर ने उनका स्वागत किया. थरूर ने X पर एक पोस्ट में कोलोराडो में हुए आतंकी हमले पर चिंता व्यक्त की, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सांसद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के इस विचार से सहमत हैं कि "हमारे देशों में आतंक का कोई स्थान नहीं है." FBI ने 45 वर्षीय मोहम्मद साबरी सोलिमन पर कोलोराडो के बोल्डर में रविवार को "लक्षित आतंकी हमला" करने का आरोप लगाया, जिसमें 67 से 88 वर्ष की आयु के छह लोग घायल हुए.