110 KM की रफ्तार से आएगा तूफान,चक्रवात से हिलेगा दक्षिण भारत, जानें अपने शहर का हाल
देश भर में मौसम का मिजाज तेजी से बदलने वाला है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात से लेकर पश्चिमी विक्षोभ तक, पूरे भारत में बारिश, आंधी, बिजली गिरने और बर्फबारी के हालात बन रहे हैं.
Aaj ka Mausam: मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, 27 अक्टूबर तक देश के कई हिस्सों में भारी मौसमीय उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं मैदानों में बादल छाए रहेंगे और तापमान में गिरावट दर्ज होगी.
आईएमडी ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बने दबाव और चक्रवाती तूफान के कारण दक्षिणी राज्यों में तेज हवाएं और भारी बारिश देखने को मिल सकती हैं. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने और बादल फटने जैसी घटनाओं का खतरा रहेगा.
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ करेगा दस्तक
राजस्थान में पिछले 36 घंटों में कई जगह हल्की बारिश हुई है. जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि 26 से 28 अक्टूबर के बीच उदयपुर और कोटा संभाग के हिस्सों में बारिश के आसार हैं. राज्य के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली और गरज के साथ बारिश की संभावना है. हालांकि, पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर भागों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में खास बदलाव नहीं होगा.
उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड की दस्तक
उत्तर प्रदेश में फिलहाल हल्के बादलों के बीच मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री और न्यूनतम 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. आईएमडी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में सुबह के समय हल्का कोहरा और ठंडक बढ़ने लगेगी. बिहार में भी 29 से 31 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश और तापमान में गिरावट की संभावना है. छठ पर्व के दौरान न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
दिल्ली में ठंड के साथ बढ़ेगा प्रदूषण
राजधानी दिल्ली में सर्दी ने दस्तक दे दी है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम है. आईएमडी के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होगी. हालांकि, सर्दी के साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ेगा. सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली का एक्यूआई 292 रहा जो खराब श्रेणी में है, जबकि आनंद विहार और वजीराबाद में यह 400 से ऊपर दर्ज किया गया.
हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट
27 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तराखंड और हिमाचल के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार से पहाड़ी इलाकों में बादल और बूंदाबांदी के साथ बर्फबारी होगी, जिससे तापमान तेजी से गिरेगा. 31 अक्टूबर तक हिमाचल के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड की स्थिति बन सकती है.